गौहर खान इस दिन जैद दरबार के साथ करेंगी निकाह, तारीख का किया ऐलान

बिग बॉस की विजेता रह चुकी अभिनेत्री गौहर खान ने अपनी शादी की तारीख का ऐलान कर दिया है. वो अपने मंगेतर जैद दरबार के साथ 25 दिसंबर को निकाह करेंगी.

बिग बॉस की विजेता रह चुकी अभिनेत्री गौहर खान ने अपनी शादी की तारीख का ऐलान कर दिया है. वो अपने मंगेतर जैद दरबार के साथ 25 दिसंबर को निकाह करेंगी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
gauhar khan

गौहर खान ( Photo Credit : (फाइल फोटो))

बिग बॉस की विजेता रह चुकी अभिनेत्री गौहर खान ने अपनी शादी की तारीख का ऐलान कर दिया है. वो अपने मंगेतर जैद दरबार के साथ 25 दिसंबर को निकाह करेंगी.  गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर जैद के साथ एक बेहद प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें कैप्शन के जरीए उन्होंने अपनी शादी की बताई है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया है कि दोनों बहुत ही साधारण तरीके से शादी करेंगे.

Advertisment

बता दें कि गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद का बीते दिनों एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ था. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आने लगी थीं. जैद दरबार (Zaid Darbar) गौहर से करीब 12 साल छोटे हैं, बीते दिनों जैद ने गौहर के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा था, 'इनकी आत्मा एकदम जादू है, जादू.' जैद दरबार (Zaid Darbar) के बारे में बात करें तो वो फेमस म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. जैद एक्टर, डांसर, इंफ्लूएंसर, कंटेंट क्रिएटर हैं. सोशल मीडिया पर जैद दरबार (Zaid Darbar) की अच्छी फैन फॉलोइंग है.

Source : News Nation Bureau

गौहर खान zaid darbar जैद दरबार Gauahar Khan गौहर खान मैरिज डेट Gauahar khan wedding Date
Advertisment