Gangubai Kathiawadi का नया पोस्टर आउट, ट्रेलर की डेट भी रिलीज

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) को देखने के लिए फैंस बेताब हैं.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) को देखने के लिए फैंस बेताब हैं.

author-image
Radha Agrawal
New Update
Alia Bhatt

Alia Bhatt( Photo Credit : Still Image )

आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बनकर तैयार हुई आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) को देखने के लिए फैंस बेताब हैं. इसके साथ ही ट्रेलर रिलीज की जानकारी भी दी गई है. गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर 4 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. बता दें, पिछले साल भी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt)

पोस्टर में आलिया रेड और सिल्वर रंग की चूड़ियों के साथ सफेद साड़ी और चांदी की पायल पहने नजर आ रही हैं। खुले बालों और बड़ी लाल बिंदी में आलिया भट्ट का लुक काफी इंटेंस लग रहा है और वह एक चारपाई पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। कैप्शन में आलिया भट्ट ने खुलासा किया कि गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर 4 फरवरी को होगा. एक्ट्रेस ने लिखा, 'आ रही है गंगू. 4 फरवरी को ट्रेलर होगा रिलीज. गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी". आलिया के अलावा, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में विजय राज, इंदिरा तिवारी, सीमा पाहवा भी होंगे, और इसमें अजय देवगन और इमरान हाशमी भी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: Zee5 ने रिलीज़ किया डार्क साइकोलॉजिकल थ्रिलर सिरीज Mithya का ट्रेलर

आलिया फिल्मों में दमदार किरदार निभाती हैं, लेकिन पहली बार वो डॉन के किरदार में नजर आने वाली हैं. काफी पहले इस फिल्म का पहला ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. हालांकि इसका ट्रेलर फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया था. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी किताब 'द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है. इस किताब को हुसैन जैदी ने लिखा है.

Entertainment News Bollywood News Ajay Devgn Alia Bhatt Sanjay Leela Bhansali Gangubai Kathiawadi Alia Bhatt Gangubai Kathiawadi Gangubai Kathiawadi Release Date Kathiawadi Trailer Seema Pahwa
      
Advertisment