रितेश देशमुख और जेनेलिया ने मनाया इको फ्रेंडली गणेश चतुर्थी, ट्विटर पर वीडियो किया शेयर

पूरे देश में इस वक्त गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है, आम से लेकर खास हर कोई गणपति पूजा मनाने को लेकर उत्सुक हैं। इसलिए बॉलीवुड सितारे भी अपने आप को इस धूमधाम भरे त्यौहार में पीछे नहीं छोड़ पा रहे हैं।

पूरे देश में इस वक्त गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है, आम से लेकर खास हर कोई गणपति पूजा मनाने को लेकर उत्सुक हैं। इसलिए बॉलीवुड सितारे भी अपने आप को इस धूमधाम भरे त्यौहार में पीछे नहीं छोड़ पा रहे हैं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
रितेश देशमुख और जेनेलिया ने मनाया इको फ्रेंडली गणेश चतुर्थी, ट्विटर पर वीडियो किया शेयर

रितेश देशमुख इको फ्रेंडली गणपति बनाते हुए (फोटो: ट्विटर)

पूरे देश में इस वक्त गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है, आम से लेकर खास हर कोई गणपति पूजा मनाने को लेकर उत्सुक हैं। इसलिए बॉलीवुड सितारे भी अपने आप को इस धूमधाम भरे त्यौहार में पीछे नहीं छोड़ पा रहे हैं।

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख इस बार इको फ्रेंडली गणेश की मूर्ति बनाकर गणपति पूजा मना रहे हैं। जी हां, रितेश इस वक्त अमेरिका में हैं और उन्होंने ट्विटर पर रविवार को खुद से गणपति की मूर्ति बनाने की वीडियो पोस्ट की है।

वीडियो में रितेश देशमुख गणेश की मूर्ति बनाते हुए दिख रहे हैं। साथ ही उन्होंने लिखा, 'अमेरिका में गणेश चतुर्थी मना रहा हूं, मैंने एक मूर्ति बनाई है। मैं इसे किसानों को समर्पित करता हूं।'

वाकई रितेश की यह पहल हर किसी को प्रेरित कर सकती है। रितेश ने अपनी पत्नी जेनेलिया देशमुख को इस प्रेरणादायक काम को करने और वीडियो शूट करने के लिए धन्यवाद दिया है।

इस वीडियो को देखने के बाद अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी रितेश की तारीफ की है। आलिया भट्ट और करण जौहर ने ट्वीट कर रितेश के इस इको फ्रेंडली गणपति के लिए उनकी तारीफ की और गणेशोत्सव की बधाईयां दी है।

आपको बता दें कि पिछले साल भी रितेश ने ठीक इसी तरह की एक वीडियो बनाकर पोस्ट की थी। इसके अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स मुंबई और अन्य शहरों में गणपति के इस उत्सव को धूमधाम से मना रहे हैं।

और पढ़ें: कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' की नहीं हुई शूटिंग, वापस लौटे मनोज तिवारी

Source : News Nation Bureau

Riteish Deshmukh Entertainment News bollywoood news ganesh chaturthi celebration ganesh chaturthi Genelia Deshmukh bollywood
Advertisment