/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/17/abram-61.jpg)
गणेश चतुर्थी 2018: गणपति को अबराम कहता है 'पप्पा'
पूरे देश में इन दिनों गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है। लोग मंदिरों में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। गणेश मंदिरों में भी विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की जा रही है। गणपति पंडालों में भक्तों कि विशेष भीड़ देखी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ आम जनता के साथ ही बॅालीवुड सितारों भी गणेश चतुर्थी को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है। गजानन की स्थापना, पूजा से लेकर विसर्जन के दौरान की कई स्टार्स की तस्वीरें खबरों से लेकर सोशल मीडिया तक खूब छाई हुई। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Sharukh Khan) ने भी इस दौरान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद प्यारी तस्वीर अपलोड की है।
इस तस्वीर में गणेश जी की मूर्ति के आगे अबराम दोनों हाथ जोड़े खड़ा हुआ है। इसके कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है, 'हमारे गणपति 'पप्पा' घर आ गए। अबराम उन्हें पप्पा बुलाता है।'
View this post on InstagramOur Ganpati ‘Pappa’ is home, as the lil one calls him.
A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on
बता दें कि कुछ दिन पहले जन्माष्टमी के मौके पर शाहरुख खान ने मुंबई स्थित अपने आवास पर दही हंडी फोरने पर देवबंद के उलेमा भड़क गए थे। उलेमाओं ने इसे नाजायज और इस्लाम में हराम करार दिया। उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह के खिलाफ फतवा जारी कर दिया था।