गणेश चतुर्थी 2018: गणपति को अबराम कहता है 'पप्पा', शाहरुख ने शेयर की बेहद प्यारी तस्वीर

बॅालीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी इस दौरान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद प्यारी तस्वीर अपलोड की है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
गणेश चतुर्थी 2018:  गणपति को अबराम कहता है 'पप्पा', शाहरुख ने शेयर की बेहद प्यारी तस्वीर

गणेश चतुर्थी 2018: गणपति को अबराम कहता है 'पप्पा'

पूरे देश में इन दिनों गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है। लोग मंदिरों में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। गणेश मंदिरों में भी विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की जा रही है। गणपति पंडालों में भक्तों कि विशेष भीड़ देखी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ आम जनता के साथ ही बॅालीवुड सितारों भी गणेश चतुर्थी को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है। गजानन की स्थापना, पूजा से लेकर विसर्जन के दौरान की कई स्टार्स की तस्वीरें खबरों से लेकर सोशल मीडिया तक खूब छाई हुई। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान   (Sharukh Khan) ने भी इस दौरान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद प्यारी तस्वीर अपलोड की है।

Advertisment

इस तस्वीर में गणेश जी की मूर्ति के आगे अबराम दोनों हाथ जोड़े खड़ा हुआ है। इसके कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है, 'हमारे गणपति 'पप्पा' घर आ गए। अबराम उन्हें पप्पा बुलाता है।'

View this post on Instagram

Our Ganpati ‘Pappa’ is home, as the lil one calls him.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

बता दें कि कुछ दिन पहले जन्माष्टमी के मौके पर शाहरुख खान ने मुंबई स्थित अपने आवास पर दही हंडी फोरने पर देवबंद के उलेमा भड़क गए थे। उलेमाओं ने इसे नाजायज और इस्लाम में हराम करार दिया। उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह के खिलाफ फतवा जारी कर दिया था।

lord ganesha AbRam khan Ganesh Chaturthi 2018 ganesh chaturthi shahrukh khan
      
Advertisment