गणेश चतुर्थी (ट्विटर)
देशभर में आज धूमधाम से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। मुंबई में आम जनता से लेकर सेलिब्रिटीज तक गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आए हैं।
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सलमान खान, विवेक ओबरॉय, अर्जुन बिजलानी, संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी से लेकर तमाम बॉलीवुड सितारे आज गजानन को अपने घर पर लेकर आए हैं।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, श्रीदेवी और अजय देवगन जैसी लोकप्रिय और दिग्गज बॉलीवुड हस्तियों ने अपने फैंस और परिवार के सदस्यों के लिए प्यार और समृद्धि की कामना की।
दिग्गज सितारों ने शुक्रवार को ट्विटर पर शुभकामनाएं दीं।
दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा, 'मंगलमूर्ती मोरया।आप सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई!'
मंगलमूर्ती मोरया.आप सभी को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएँ | https://t.co/MgzQWJCGdw
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 25, 2017
महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं! इस दिन की पूर्व संध्या में गणेशजी हमारे घरों में प्रवेश करेंगे।'
T 2526 - Ganesh Chaturthi greetings .. the eve of the day Ganesh ji enters our homes .. !! pic.twitter.com/QQp9mZ3dZV
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 24, 2017
श्रीदेवी : गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
Heartiest greetings and good wishes to all on the occasion of #GaneshChaturthi.
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) August 25, 2017
अभिनेत्री शबाना आजमी ने लिखा, 'सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई!'
Greetings to all for Ganesh Chaturthi .Miss being @tanviazmi and my brother #Baba Azmi s home for the celebrations
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) August 25, 2017
अजय देवगन : गणपति बप्पा मोरया। हैप्पी गणेश चतुर्थी!!
Ganpati Bappa Morya. Happy Ganesh Chaturthi. pic.twitter.com/aWbKvPvb5V
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 25, 2017
प्रियंका चोपड़ा : गणपति बप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी की बधाई!
Ganpati bappa Morea.. happy Ganesh Chaturthi everyone. 🙏🏼
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 25, 2017
जूही चावला : इस वर्ष हम गणेश चतुर्थी ऐसे मनाएं, जिससे भगवान और पर्यावरण को हम पर गर्व हो।
This year let's celebrate Ganesh Chathurthi in a way that makes God and the environment proud of us......😇😇😇😇😇 pic.twitter.com/r3HiQPclB0
— Juhi Chawla (@iam_juhi) August 25, 2017
अनुष्का शर्मा : भगवान गणेश आपको और आपके परिवार को स्वास्थ्य, धन और ज्ञान के साथ आशीर्वाद दे। गणेश चतुर्थी की बधाई!
May Lord Ganesha bless you and your family with health, wealth & wisdom! Happy #GaneshChaturthi!
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 25, 2017
फरहान अख्तर : गणेश चतुर्थी की बधाई। भगवान आपके जीवन में प्रेम, समृद्धि, शांति और खुशियां लाए।
May Lord Ganesha bless you and your family with health, wealth & wisdom! Happy #GaneshChaturthi!
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 25, 2017
और पढ़ें: सुनील ग्रोवर से फैन ने कपिल शर्मा की 'फिरंगी' को लेकर पूछा सवाल, मिला यह जवाब
Source : News Nation Bureau