Advertisment

Ganapath Song: कृति और टाइगर ने दिखाए किलर डांस मूव्स, कल रिलीज होगा पहला गाना

Ganapath Song: गणपत के पहले गाने में कृति सेनन बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. वहीं टाइगर श्रॉफ भी अपने डैशिंग फिजिक से फैंस को सरप्राइज करते हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Ganapath first song hum aye hain

कृति और टाइगर ने दिखाए किलर डांस मूव्स, कल रिलीज होगा गणपत का ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक्शन और मसाला लेकर हाजिर हैं. एक बार फिर टाइगर एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ रोमांस करते दिखेंगे. 'हीरोपंती' की ये जोड़ी फैंस के बीच अपकमिंग फिल्म 'गणपत' (Ganapath) से धमाल मचाने आ रही है. हाल में फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुए थे. आज कृति सेनन ने फिल्म के पहले गाने का टीजर रिलीज किया है. गणपत का पहला गाना हम आए हैं (Hum Aye Hain) कल रिलीज होगा. इससे पहले मेकर्स ने गाने की झलक दिखाई हैं जिसमें टाइगर और कृति अपने किलर मूव्स से आपको इम्प्रेस कर देंगे. 

गणपत के पहले गाने में कृति सेनन बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. वहीं टाइगर श्रॉफ भी अपने डैशिंग फिजिक से फैंस को सरप्राइज करते हैं. ब्राउन हाई स्लिट गाउन में कृति अपना स्लिम फिगर फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. हम आए हैं हुक स्टेप्स के साथ दोनों स्टार फैंस को एक पार्टी सॉन्ग देने वाले हैं.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

फिल्म गणपत एक डायस्टोपियन स्पोर्ट्स एक्शन-ड्रामा होने वाली है. इसके लिए टाइगर ने अपने फिजिक और लुक्स पर काफी मेहनत की है. उनकी किलर बॉडी देख आपके होश उड़ सकते हैं. कृति सैनन को लीड एक्ट्रेस के रूप में चुना गया है. गणपत के फर्स्ट लुक में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ एक्शन लुक में दिखे थे. 

कृति सेनन ने अपने ट्विटर हैंडल पर गणपत से फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए पोस्ट कर कैप्शन दिया, "वह भयंकर है, वह अजेय है, वह मारने को तैयार है. जस्सी से मिलें इस दशहरा 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में." मिमी एक्ट्रेस कृति को इस बार एक्शन अवातर में देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. गणपत इसी साल 20 अक्टूर को रिलीज होने वाली है. 

Source : News Nation Bureau

ganapath Ganapath star cast गणपत मूवी Ganapath song गणपत Tiger Shroff Ganapath movie टाइगर श्रॉफ कृति सेनन Kriti Sanon
Advertisment
Advertisment
Advertisment