इंतजार हुआ खत्म भारत में इस दिन रिलीज होगा Game of Thrones का 8वां सीजन, जानिए कब और कहां देख पाएंगे आप

लोगों में 8वें सीजन का क्रेज इसलिए भी है क्योंकि ये आखिरी सीजन है.

लोगों में 8वें सीजन का क्रेज इसलिए भी है क्योंकि ये आखिरी सीजन है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
इंतजार हुआ खत्म भारत में इस दिन रिलीज होगा Game of Thrones का 8वां सीजन, जानिए कब और कहां देख पाएंगे आप

दुनियाभर के लोग इनदिनों Game of Thrones का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इंटरनेशनल लेवल पर गेम ऑफ थ्रोन्स (Game of Thrones) शो का 8वां सीजन 14 अप्रैल को रिलीज होगा लेकिन भारत में लोगों को थोड़ा और इंतजार करना होगा.

Advertisment

बता दें कि Game of Thrones का ये आखिरी सीजन है. जो कि स्टार वर्ल्ड पर 16 अप्रैल से प्रसारित होगा. इस शो को लेकर दुनियाभर के लोग दीवाने हैं. लोगों में 8वें सीजन का क्रेज इसलिए भी है क्योंकि ये आखिरी सीजन है. भारत में भी इसे काफी पसंद किया जाता है. खबरों की माने तो Game of Thrones वेब सीरीज भारत में चौथा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है.

बता दें कि 'गेम ऑफ थ्रोंस' (GOT) वेब सीरीज की शुरुआत साल 2011 में हुई थी. पहले सीजन से ही दुनियाभर के लोग इसके दीवाने हैं. फिलहाल 8वें सीजन का समाापन 19 मई को होगा. खबर है कि शो का पहला एपिसोड-54 मिनट, दूसरा -58, तीसरा-60, चौथा-78, पांचवां-80, छठा-80 मिनट का होगा. फिलहाल Game of Thrones को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा है.

got Episode 1 got release date in India Game of Thrones Season 8
Advertisment