Gadar 2: 'उड़ जा काले कावां' रिलीज, 22 साल बाद दिखी तारा और सकीना की केमेस्ट्री

सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर आपको तारा सिंह और सकीना की देसी लव स्टोरी में ले जाएंगे. कपल के बीच की केमेंस्ट्री बहुत शानदार है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Gadar 2 Song udd jaa kaale kaava

Gadar 2 Song udd jaa kaale kaava( Photo Credit : Social Media)

Gadar 2 Song udd jaa kaale kaava: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2)  का पहला गाना रिलीज हो गया है. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी गदर एक प्रेम कथा का दूसरा भाग जल्द आने वाला है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साटइमेंट हैं. आज 29 जून को 'गदर 2' का पहला गाना 'उड़ जा काले कावां' (Udd Jaa Kaale Kaava) रिलीज किया गया है. ये 'गदर एक प्रेम कथा' के सुपरहिट गाने का रिक्रिएटेड वर्जन है. पूरे 22 साल बाद एक बार फिर तारा सिंह और सकीना की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली है. सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) आपको पुरानी यादें में ले जाएंगे. 

Advertisment

' गदर: एक प्रेम कथा' (Gadar Ek Prem Katha) रिलीज होने के पूरे 22 साल बाद तारा और सकीना एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं. फिल्म के पहले गाने में अमीषा पटेल और सनी देओल पुरानी यादें में डूबे नजर आ रहे हैं. दोनों अपनी लव स्टोरी से लेकर नोंकझोंक को याद कर रहे हैं. गाने में तारा और सकीना का लुक वैसा ही रखा गया है. दोनों के बीच का प्यार और रोमांस चेहरे पर झलकते उम्र के असर को फीका कर देता है. सनी देओल लाल पगड़ी में यमला जट जैसे जंच रहे हैं. वहीं अमीषा पटेल सकीना के किरदार में एक बार अपनी मासूमियत से दिल जीत लेंगी. 

'उड़ जा काले कावां' को म्यूजिशियन और सिंगर मिथुन ने रिक्रिएट किया है. गाने को उदित नारायण और अल्का याज्ञनिक की ओरिजनल आवाज में ही रखा गया है. इस आइकॉनिक सॉन्ग को आनंद बख्सी ने लिखा है. गाने के आखिर में 'गदर 2' की फिल्म को लेकर एक झलक भी देखने को मिलती हैं. 

सनी देओल और अमीषा पटेल की सुपरहिट जोड़ी को देखने के लिए दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में गदर एक प्रेम कथा के आगे की कहानी दिखाई जाएगी. तारा सिंह के बेटे जीते के किरदार में उत्कर्ष शर्मा होंगे. फिल्म में जबरदस्त एक्शन और रोमांच देखने को मिलेगा. फिल्म टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका हैं. 9 जून 2023 मेकर्स ने फिल्म का पहला पार्ट 'गदर एक प्रेम कथा' भी दोबारा रिलीज की थी. 

Source : News Nation Bureau

Gadar 2 Song Gadar 2 बजरंगी भाईजान 2 Gadar: Ek Prem Katha तारा सिंह सकीना अमीषा पटेल अनिल शर्मा tara singh sakeena उड़ जा काले कावां Ameesha Patel सनी देओल Sunny Deol udd jaa kaale kaava
      
Advertisment