एआईएमआईएम के शामिल होने से महागठबंधन मजबूत होगी : मनोज कुमार
सरकार ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : राज्य मंत्री रक्षा खडसे
एकनाथ शिंदे ने लाचारी में 'जय गुजरात' के नारे लगाए : भाई जगताप
बर्मिंघम टेस्ट : पहली पारी में इंग्लैंड 407 रन पर आउट, सिराज ने झटके छह विकेट
एनसी क्लासिक 2025 में 90 मीटर थ्रो की संभावना : जूलियस येगो
हम रावण को नहीं भूले, आतंकियों को कैसे भूल सकते: सुधीर मुनगंटीवार
कंगना रनौत का ट्रोलर्स को जवाब, बोलीं - 'बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन...'
मनोलो मार्केज को हटाने के बाद एआईएफएफ ने नए हेड कोच के लिए आवेदन आमंत्रित किया
फिरोजाबाद में कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस ने कसी कमर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Gadar 2 New Song out: फिल्म की कहानी बयां करता है 'खैरियत', खत पढ़कर इमोशनल हुए सनी देओल

वीडियो में इमोशनल सनी देओल (Sunny Deol) (तारा सिंह) एक पत्र पढ़ते हुए पहाड़ों और नदियों को पार करते हुए बस के ऊपर यात्रा करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में इमोशनल सनी देओल (Sunny Deol) (तारा सिंह) एक पत्र पढ़ते हुए पहाड़ों और नदियों को पार करते हुए बस के ऊपर यात्रा करते नजर आ रहे हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Sunny Deol and Ameesha Patel

Sunny Deol and Ameesha Patel( Photo Credit : social media)

सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) स्टारर गदर 2 (Gadar 2) इन दिनों सुर्खियों में हैं. ये फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का नया गाना खैरियत लॉन्च हुआ है. इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया है, ये काफी इमोशन सॉन्ग है. ये तीन मिनट लंबा ट्रैक हमें सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) के जीवन की एक झलक देता है, वे बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा से मिलने का इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisment

वीडियो में इमोशनल सनी देओल (Sunny Deol) (तारा सिंह) एक पत्र पढ़ते हुए पहाड़ों और नदियों को पार करते हुए बस के ऊपर यात्रा करते नजर आ रहे हैं. घर वापस आकर, अमीषा (सकीना) अपने बेटे के लिए प्रार्थना करते हुए इमोशनल हो जाती है. दूसरी ओर, उनका बेटा उत्कर्ष (चरणजीत), जो अब बड़ा हो गया है, अपने परिवार के साथ बिताए सुखद समय को याद करता है.

चरणजीत कैसे परिवार से हुआ अलग?

वीडियो में यह नहीं बताया गया है कि चरणजीत अपने परिवार से कैसे अलग हो गया. सफर के दौरान सनी हर भगवान से प्रार्थना करता है कि उसका बेटा सुरक्षित रहे. पूरे गाने के दौरान, वे तीनों रोते हैं, अपने पुराने अच्छे समय को याद करते हैं और प्रार्थना करते हैं. खैरियत को मिथुन ने कंपोज किया है, सईद कादरी ने लिखा है और अरिजीत सिंह ने गाया है. तारा और सकीना की लव स्टोरी के जादू और पुरानी यादों को वापस लाते हुए, फिल्म की टीम ने हाल ही में प्रतिष्ठित चार्टबस्टर, 'उड़ जा काले कांवा' को फिर से व्यवस्थित किया. कुछ ही समय में यह गाना विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा और इसे फैंस से जबरदस्त प्यार और सराहना मिली. गाने को बेहद कुशल शबीना खान ने कोरियोग्राफ किया है.

ओरिजनल सॉन्ग संगीत सम्राट उदित नारायण और अलका याग्निक द्वारा गाया गया था, गीत का नया वर्जन मिथुन द्वारा रिक्रिएट किया गया है. 'उड़ जा काले कांवा' शुरुआत में उत्तम सिंह द्वारा कंपोज किया गया था और गीत आनंद बख्शी द्वारा लिखे गए थे.

Source : News Nation Bureau

latest-news sunny deol news Sunny Deol Son Karan Deol gadar 2 teaser Gadar Part 2 Sunny Deol and Ameesha Patel gadar 2 motion poster sunny deol first look from gadar 2
      
Advertisment