/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/21/sunny-deol-villa-61.jpg)
Sunny Deol Villa( Photo Credit : social media)
Sunny Deol Villa: 'गदर 2' (Gadar 2) की धमाकेदार कमाई के बीच बॉलीवुड स्टार सनी देओल (Sunny Deol) विवादों में आ गए हैं. हाल में सनी देओल का मुंबई के जुहू में स्थित बंगला नीलामी के कगार पर पहुंच गया था. बैंक ऑफ बड़ौदा ने 56 करोड़ कर्ज की वजह से सनी देओल के खिलाफ नोटिस जारी किया था. इसमें कहा गया था कि एक्टर की तरफ से लोन और ब्याज नहीं चुकाया गया है. 20 अगस्त को बैंक ने नोटिस जारी किया था कि 56 करोड़ उगाही के लिए सनी देओल के बंगले की नीलामी की जाएगी. इसे आभासी नीलामी कहा जाता है. हालांकि, अब खबर है कि बैंक ने अपना नोटिस वापस ले लिया है और सनी देओल का बंगला नीलाम नहीं किया जाएगा. आइए जानते हैं कि आखिर सनी देओल का ये बंगला कहां है और एक्ट्रेस के पास कितनी प्रॉपर्टी है ?
कैसा है सनी विला?
सनी देओल के इस बंगले का नाम सनी विला (Sunny Villa) है. ये मुंबई के आलीशान इलाके जुहू में हैं. इस बंगले के पास बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स जैसे शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर और गोविंदा का घर भी है. सनी के इस बंगले को सनी सुपर साउंड के नाम से भी जाना जाता है. इसमें स्टूडियो से लेकर फिल्म सेट मौजूद हैं. यहां पर फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी जाती है और ज्यादातर फिल्मों की डबिंग भी होती है.
सनी देओल के इस विला में 5 मंजिल हैं. ये 600 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है. इसके अंदर बेसमेंट, मूवी थिएटर, प्रोडकशन ऑफिस और टेरेस गार्डन भी है. बाहर से मामूली दिखने वाला ये विला अंदर से काफी आलीशान और लग्जरी दिखती है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस विला की टोटल कीमत 55 करोड़ से भी ज्यादा बताई गई है. वहीं सनी देओल सनी देओल की नेटवर्थ 130 करोड़ रुपये है. एक फिल्म गदर के तारा सिंह 10-15 करोड़ रुपये तक फीस चार्ज करते हैं.
क्यों विवादों में आया सनी विला ?
दरअसल, साल 2017 में सनी देओल ने अपने इस शाही विला को गिरवी रख दिया था. सनी देओल के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'घायल वन्स अगेन' में पैसा काफी पैसा लगाया था. फिल्म फ्लॉप होने के बाद सनी देओल कर्ज में डूब गए थे. फाइनेंसरों को भारी रकम चुकाने के लिए उन्होंने अपना ये स्टूडियो गिरवी रख दिया था. इसलिए उनपर करीब 56 करोड़ का कर्ज है जिसकी भरपाई के लिए बैंक ने बंगले को नीलाम करने नोटिस जारी कर दिया था. बहरहाल, गदर 2 की 400 करोड़ कमाई के बीच सनी देओल को बैंक ने राहत दे दी है.
Source : News Nation Bureau