/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/13/90-Fukrey-returns.jpg)
दर्शकों को गुदगुदाने फिर लौटा फुकरों का गैंग
साल 2013 में आई कॉमेडी फिल्म 'फुकरे' का सीक्वल 'फुकरे रिटर्न्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फुकरे रिटर्न्स 15 दिसंबर को सिनेमाघर में आएगी। फिल्मी पर्दे पर जफर, चूचा, हन्नी और लाली की जबरदस्त चौकड़ी वापस लौट आई है। पिछली बार की तरह ये फुकरे एक बार फिर भोली पंजाबन चूना लगाते हुए दिखेंगे।
‘फुकरे रिटर्न्स’ के ट्रेलर में भोली पंजाबन जेल से छूटकर बाहर आ गई है, और एक बार फिर से यह मूवी आपको गुदगुदाने के लिए पूरी तरह तैयार है। ‘फुकरे रिटर्न्स’ की शूटिंग पिछले साल दिल्ली में हुई थी, और यह पूरी फिल्म दिल्ली बेस्ड ही है।
Sit back and enjoy the ride because the Fukramania has begun! #FukreyReturnsTrailer out now. pic.twitter.com/TtsOHZRNTA
— Excel Entertainment (@excelmovies) November 13, 2017
यह भी पढ़ें: 'फुकरे रिटर्न्स' का नया पोस्टर जारी, 15 दिसंबर को होगी रिलीज
इससे पहले 'फुकरे रिटर्न्स' का पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मंजोत सिंह और अली फजल आसमान में देखते हुए नजर आ रहें थे।
ये फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। इस फिल्म को मृगदीप सिंह लांबा ने निर्देशित किया है और फिल्म फरहान और रितेश की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' पहले 8 दिसंबर को रिलीज होनी थी।
इसे भी पढ़ें: क्या सच में 'फुकरे' को-स्टार रिचा चड्ढा-अली फजल एक दूसरे को कर रहे हैं डेट!
Source : News Nation Bureau