'पद्मावती' को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। यहां तक कि दीपिका पादुकोण का सिर काटने की धमकी तक दी जा रही है। ऐसे में 'फुकरे रिटर्न्स' की टीम ने इस बात को हल्के-फुल्के अंदाज में पोस्टर के जरिए पेश किया है।
'फुकरे रिटर्न्स' ने दीपिका का सिर काटने वाली कॉन्ट्रोवर्सी पर एक पोस्टर आउट किया। साथ ही अपनी नई रिलीज डेट अनाउंस की, जो फिल्म की पुरानी रिलीज डेट है।
पहले 'पद्मावती' की रिलीज डेट (1 दिसंबर) को देखते हुए फुकरे रिटर्न्स 15 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 8 दिसंबर को रिलीज कर रहे हैं। बता दें कि विवाद के चलते 'पद्मावती' की रिलीज टाल दी गई है।
फिल्म का पोस्टर इस विवाद को भुनाने में पूरी तरह कामयाब हुआ है, लेकिन यह पहली बार नहीं हुआ। इसके पहले भी बॉलीवुड फिल्मों के शानदार पोस्टर बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 'पद्मावत' के रचनाकार जायसी का अलाउद्दीन खिलजी से था विशेष नाता
Source : News Nation Bureau