/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/09/29-fukrey.jpg)
'फुकरे रिटर्न्स' शुक्रवार को रिलीज हुई थी (फाइल फोटो)
साल 2013 की 'फुकरे' के सीक्वल 'फुकरे रिटर्न्स' ने रिलीज के पहले दिन 8.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, वरुण शर्मा, प्रिया आनंद, ऋचा चढ़ा, विशाखा सिंह और पंकज त्रिपाठी के अभिनय से सजी कॉमेडी फिल्म भारत में शुक्रवार को रिलीज हुई।
फिल्म के प्रचारक ने फिल्म की बॉक्स-ऑफिस पर कमाई की जानकारी साझा की। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की तारीफ की है।
And the Fukreys RETURN with a BIG BANG... #FukreyReturns has an OUTSTANDING Day 1... Fri ₹ 8.10 cr. India biz.#Fukrey <2013> had collected...
Day 1: ₹ 2.62 cr
Opening weekend: ₹ 9.82 cr
Week 1: ₹ 18.42 cr
Lifetime: ₹ 36.5 cr
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) December 9, 2017
ये भी पढ़ें: #ShortFilm: दिव्या खोसला कुमार की 'बुलबुल' में कॉमेडी का डोज
तरण ने ट्विटर पर लिखा, 'ऐसा लगता है कि यह साल हास्यपूर्ण है। सिनेमाघरों में कॉमेडी फिल्में दर्शकों को हंसा रही है। वहीं दर्शक मोटी कमाई कराकर वितरकों को हंसा रहे हैं। फुकरे रिटर्न्स का अभूतपूर्व व्यवसाय यह साबित कर रहा है।'
वहीं पुलकित ने ट्वीट किया, 'फुकरे रिटर्न्स पर इतना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद। इसे ऐसे ही बरसाते रहना। आपको हमारे दिल की गहराइयों से प्यार।
मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित 'फुकरे रिटर्न्स' फरहान अख्तर और रितेश सिंधवानी के बैनर एक्सेल एंटरटेंमेंट के तहत सह-निर्मित है।
ये भी पढ़ें: अगले साल रिलीज होगी 'पद्मावती'?..होगा जबरदस्त क्लैश
Source : IANS