महाराष्ट्र: अमित शाह का पुणे दौरा, 'श्रीमंत थोरले बाजीराव पेशवा' की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
'कप्तान को सलाम', पूर्व दिग्गज ने शुभमन गिल को लेकर कही ये बात, भारतीय कप्तान की तारीफों के बांधे पुल
यकीन है त्रिनिदाद ने 500 साल बाद रामलला की अयोध्या वापसी का उत्साहपूर्वक स्वागत किया होगा: पीएम मोदी
सचिन नाग: जान बचाने के लिए गंगा में कूदने वाला 10 साल का लड़का, बना भारत का सबसे बड़ा तैराक
IND vs ENG: शुभमन गिल ने विराट कोहली को दिया खास ट्रिब्यूट, 269 रनों की पारी के साथ किया सम्मानित
'बिहार की विरासत भारत और दुनिया का गौरव', त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय से बोले PM मोदी
Lucky Dreams of Sawan: सावन में अगर आपको कोई सपना आए और दिखें ये चीजें, तो समझ लीजिए चमकने वाली है आपकी किस्मत
रूस ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को दी मान्यता, नए राजदूत का स्वीकार किया परिचय पत्र
04 July 2025 Ka Rashifal: कन्या समेत इन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन, यहां जानिए

Fukrey 3: भोली पंजाबन के साथ लॉन्च हुआ 'फुकरे 3' का धमाकेदार ट्रेलर, फिल्म की रिलीज डेट में भी आया बदलाव

Fukrey 3 Trailer: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 Trailer) का ट्रेलर पुलकित और वरुण की यादों की गलियों में चलते हुए उनके स्कूल के दिनों को फिर से याद करने के साथ शुरू होता है.

Fukrey 3 Trailer: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 Trailer) का ट्रेलर पुलकित और वरुण की यादों की गलियों में चलते हुए उनके स्कूल के दिनों को फिर से याद करने के साथ शुरू होता है.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Fukrey 3 trailer

Fukrey 3 trailer( Photo Credit : social media)

फुकरे (Fukrey)  के पहले 2 पार्ट तो आपको याद ही होंगे. अब 6 साल बाद इस कॉमेडी फिल्म का तीसरा पार्ट भी रिलीज होने वाला है. फुकरे 3 (Fukrey 3 Trailer) आखिरकार बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फुकरे 3 के ट्रेलर में हन्नी के रूप में पुलकित सम्राट, लाली हलवाई के रूप में मनजोत सिंह, चूचा के रूप में वरुण शर्मा (Varun Sharma)  के कैरेक्टर को वापस लिया गया है. ये पंकज त्रिपाठी के पंडितजी के विशेषज्ञ ज्योतिषीय मार्गदर्शन के तहत ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की भोली पंजाबन से निपटते हैं.

Advertisment

पुलकित और वरुण के स्कूल के दिन हुए ताजा

'फुकरे 3' (Fukrey 3 Trailer) का ट्रेलर पुलकित और वरुण की यादों की गलियों में चलते हुए उनके स्कूल के दिनों को फिर से याद करने के साथ शुरू होता है. फास्टफॉरवर्ड और वे ऋचा चड्ढा के खिलाफ चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं, जो अपनी 'पुरानी जिंदगी वापस' पाने पर तुली हुई है.  क्या अब होगा ऋचा और पुलकित के बीच आमना-सामना, लेकिन इस बार कौन जीतेगा?

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)

इस दिन होगी रिलीज

फुकरे ने हिंदी सिनेमा की सबसे पसंदीदा देसी कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक के रूप में दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है. अली फज़ल, जिनकी अब ऋचा चड्ढा से शादी हो चुकी है, भी पहली दो किस्तों का हिस्सा थे लेकिन नई फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.  फुकरे 3 मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित है. यह 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले इसे 7 सितंबर को रिलीज किया जाना था. यह स्लॉट शाहरुख खान की फिल्म जवान ने ले लिया था, जिसके बाद इसे 1 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया.

फुकरे 3 के अलावा, पंकज त्रिपाठी के पास उनकी हालिया रिलीज ओएमजी 2 के बाद ज्यादातर स्त्री 2, मिर्ज़ापुर 3 और क्रिमिनल जस्टिस 4 जैसे सीक्वल हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में पीटीआई को बताया, “सीक्वल बनाना आसान है क्योंकि आप दुनिया और कैरेक्टर को जानते हैं.

Source : News Nation Bureau

Bollywood News Richa Chadha Latest Hindi news Varun Sharma Fukrey 3 news nation bollywood news Fukrey 3 trailer launch
      
Advertisment