FRYDAY Song Release: जब वरुण शर्मा के साथ गोविंदा ने किया धमाकेदार डांस, इंटरनेट पर हुआ सुपरहिट

अभिनेता वरुण शर्मा ने कहा कि अभिनेता गोविंदा के साथ डांस करना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है.

अभिनेता वरुण शर्मा ने कहा कि अभिनेता गोविंदा के साथ डांस करना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
FRYDAY Song Release: जब वरुण शर्मा के साथ गोविंदा ने किया धमाकेदार डांस, इंटरनेट पर हुआ सुपरहिट

गोविंदा की फिल्म का गाना रिलीज़( Photo Credit : Twitter)

अभिनेता वरुण शर्मा ने कहा कि अभिनेता गोविंदा के साथ डांस करना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है. वरुण ने आगामी कॉमेडी फिल्म 'फ्राई-डे' के गाने 'छोटे बड़े' गाने पर गोविंदा के साथ डांस किया. वरुण ने कहा, 'जब मैं बच्चा था तो मैं गोविंदा सर का बहुत बड़ा प्रशंसक था. उनके साथ पर्दे पर डांस करना सपने के सच होने जैसा है.' उन्होंने कहा, 'मैंने उनके गीतों पर डांस और हमेशा उनके स्टेप्स को दोहराने की कोशिश करता था और अब उनके साथ डांस करना अद्भुत है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह मेरे बड़े और मैं उनका छोटे बनूंगा.'

Advertisment

इस गीत को अनुराग भोमिया ने लिखा है और मीका सिंह और अंकित तिवारी ने इसे गाया है. इनबॉक्स पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत फिल्म के निर्माता साजिद कुरैशी और सह-निर्माता पीवीआर पिक्चर्स है. अभिषेक डोगरा द्वारा निर्देशित फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी.

और पढ़ें: गणपति बप्पा के विसर्जन में इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने ऐसे किया डांस, देख कर नाच उठेंगे आप

Source : IANS

Govinda Varun Sharma fryday
      
Advertisment