सैफ अली खान से लेकर कैटरीना कैफ तक को है, इन बातों का आज तक अफसोस

बालीवुड (Bollywood) के इन स्टार को आज तक है इस बात का अफसोस, नहीं करेंगे ऐसी फिल्में.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
image  2

Katrina Kaif, Saif Ali Khan( Photo Credit : Social Media)

बालीवुड (Bollywood) में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्हें आज तक अपनी कुछ फिल्मों को करने को लेकर अफसोस है. उस लिस्ट में कई बड़े स्टार शामिल हैं. उन्होंने अपनी उन फिल्मों को लेकर कई इंटरव्यू में चर्चा भी की. क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है. एक्टर्स के फैंस उनसे जिन की उम्मीद करते हैं अगर वो उसपर खरे ना उतरे तो वो उनसे निराश हो जाते हैं, जिसका गहरा असल कलाकार की जिंदगी पर पड़ता है. क्योंकि फैंस दोबारा उनकी फिल्मों को वैसा रिस्पॉन्स नहीं देते हैं. इसलिए कलाकारों को भी पछतावा होता है. तो चलिए जानते हैं उन कुछ कलाकार के बारे में. 

Advertisment

यह भी जानिए -  Sidhu Moosewala को थी अपनी मौत की खबर, इस गाने से दिया था फैंस को पैगाम!

आपको बता दें, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को आज तक अपनी फिल्म हमशक्ल करने का पछतावा है. जिसपर एक्टर (Saif Ali Khan)ने कहा था, 'इसे देखते हुए मैंने खुद से पूछा कि मैं इसमें क्या कर रहा हूं. मुझे पता था कि मैंने अपने फैंस को निराश किया है और उनकी बुद्धिमत्ता को कम करके आंका है. मैं बहुत आत्मनिरीक्षण कर रहा हूं और उस गलती को कभी नहीं दोहराऊंगा जो 'हमशक्ल' करके की.  

वहीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कई सारी फिल्मों में बोल्ड सीन किए हैं, जिनका उनको अफसोस है. अपने बोल्ड सीन पर बात करते हुए कैट ने कहा था- मुझे भारतीय संस्कृति और परंपरा के बारे में जानकारी नहीं था. वरना वह इस तरह की फिल्म नहीं चुनती. अगर मुझे भारत के उस पहलू का पता होता तो मैं यह फिल्म नहीं करती मैं दोबारा ऐसा कुछ नहीं करूंगी और अगर इसका मतलब है कि अगर मुझे फिर से ऐसी फिल्में करने को मिलेंगी तो मैं नहीं करूंगी, खासकर अगर फिल्म निर्माता मुझसे वह सब करने की उम्मीद करते हैं जो वे 'बूम' में देखते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Bollywood Today News In Hindi Bollywood News in Hindi entertainment stories entertainment video Entertainment News Today bollywood gossip latest entertainment latest entertainment news Entertainment Hindi News entertainment world Bollywood News Katrina Ka
      
Advertisment