शाहरुख-काजोल और टाइगर-दिशा को पछाड़, ये नई जोड़ियां बॉलीवुड में मचाने वाली हैं धमाल

सारा अली खान-सुशांत सिंह राजपूत, मौनी रॉय-अक्षय कुमार और वरुण धवन-कैटरीना कैफ समेत कई स्टार्स सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे।

सारा अली खान-सुशांत सिंह राजपूत, मौनी रॉय-अक्षय कुमार और वरुण धवन-कैटरीना कैफ समेत कई स्टार्स सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
शाहरुख-काजोल और टाइगर-दिशा को पछाड़, ये नई जोड़ियां बॉलीवुड में मचाने वाली हैं धमाल

सारा-सुशांत और रणबीर-आलिया समेत कई नई जोड़ियां मचाने वाली हैं धमाल (फाइल फोटो)

हिंदी फिल्मों में दशकों से जोड़ियां बनती आई हैं। फिर चाहे वह देवानंद साहब-सुरैया हों या ऋषि कपूर-डिंपल कपाड़िया, कैमरे पर ऐसी ही कई जोड़ियों को दर्शक इतना पसंद करते थे कि उन्हें हमेशा साथ देखना चाहते थे। इस लिस्ट में राजेश खन्ना-टीना मुनीम, अमिताभ बच्चन-रेखा, अनिल कपूर-श्रीदेवी और शाहरुख खान-काजोल समेत तमाम कलाकारों के नाम शामिल हैं।

Advertisment

जब सलमान खान और कैटरीना कैफ ने साथ में फिल्में की तो फैंस क्रेजी हो गए। उन्हें दोनों की केमिस्ट्री बेहद जबरदस्त लगी। 'जोधा अकबर' फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन के रॉयल अंदाज को लोगों ने खूब पसंद किया तो टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी को कपल्स अपना इंस्पिरेशन मानने लगे हैं।

अब एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर कई नई जोड़ियां दस्तक देने वाली हैं। सारा अली खान-सुशांत सिंह राजपूत, मौनी रॉय-अक्षय कुमार और वरुण धवन-कैटरीना कैफ समेत कई स्टार्स सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। इसके पहले इन्होंने कभी साथ में काम नहीं किया है। यही वजह है कि फैंस भी इन्हें पहली बार स्क्रीन पर साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइये जानते हैं कि कौन-सी जोड़ियां साथ मिलकर धमाल मचाने वाली हैं...

ये भी पढ़ें: आलिया-श्रद्धा के बाद अब बॉलीवुड में छाएंगी जाह्नवी कपूर-सारा अली खान समेत ये एक्ट्रेसेस

Source : Sonam Kanojia

Sara Ali Khan Ranbir Kapoor Sushant Singh Rajput Alia Bhatt bollywood jodis
      
Advertisment