Ramcharan से लेकर Alia Bhatt तक इन सितारों ने तोड़ा सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड

इसी कड़ी में KGF चैटर 2', 'RRR', 'विक्रम', 'वलीमाई', 'बीस्ट' सहित 'द कश्मीर फाइल्स', 'भूल-भुलैया 2', गंगूबाई काठियावाड़ी अब तक की कुछ सबसे बड़ी हिट और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में रही हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
ramcharan

फिल्मों ने की सबसे ज्यादा कमाई( Photo Credit : msn)

इस साल के शुरूआती 6 महीनो में कुछ ऐसी फिल्मे आई हैं जिन्होंने जहां लोगों के दिल तो जीते लें साथ ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसी कड़ी में KGF चैटर 2', 'RRR', 'विक्रम', 'वलीमाई', 'बीस्ट' सहित 'द कश्मीर फाइल्स', 'भूल-भुलैया 2', गंगूबाई काठियावाड़ी अब तक की कुछ सबसे बड़ी हिट और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में रही हैं. आइए एक नजर डालते हैं इन 6 महीनों में अब तक किस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Urfi Javed की इस पोस्ट से घबरा गए लोग, गले में फांसी देखकर हुए हैरान

- एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एन.टी. रामा राव जूनियर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म ने 1131.1 करोड़ कमाएं हैं. 

- KGF चैप्टर 2 (1228.3 करोड़) : इस फिल्म का जादू एक बारे फिर से परदे पर देखने को मिला था. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

- विक्रम (अब तक 400.2 करोड़) : लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कमल हासन, विजय सेतुपति, फहद फासिल और नारायण हैं.

- द कश्मीर फाइल्स (344.2 करोड़) : विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म के कलाकारों में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी शामिल हैं. 

- भूल भुलैया 2 (263.9 करोड़) : कार्तिक आर्यन और किआरा आडवाणी की केमिस्ट्री और तब्बू द्वारा निभाया गया बेहतरीन रोल सबको पसंद आया. इस फिल्म में अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव हैं. 

- बीस्ट (227.3 करोड़) : नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म के कलाकारों में थलपति विजय, पूजा हेगड़े, के. सेल्वाराघवन, शाइन टॉम चाको शामिल हैं. 

- गंगूबाई काठियावाड़ी (203.9 करोड़) : संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट, शांतनु माहेश्वरी, विजय राज, इंदिरा तिवारी हैं. 

यह भी पढ़ें- Mahesh Bhatt की इस हरकत से गुस्सा कर Sushtmita Sen ने मूवी से जाने का किया था फैसला, जानें पूरा मामला

Source : News Nation Bureau

best action adventure movies 2022 Gangubai Kathiawadi Story RAMCHARAN the best upcoming movies 2022 best movies 2022 films 2022 Alia Bhatt
      
Advertisment