इन फिल्मों को देखकर अनुराग कश्यप को क्यों हुई जलन? किया ये Tweet

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप 2018 की सर्वश्रेष्ठ और सबसे खराब फिल्म सूचियों के बीच अपनी खुद की फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनसे उन्हें जलन महसूस हुई है.

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप 2018 की सर्वश्रेष्ठ और सबसे खराब फिल्म सूचियों के बीच अपनी खुद की फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनसे उन्हें जलन महसूस हुई है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
इन फिल्मों को देखकर अनुराग कश्यप को क्यों हुई जलन? किया ये Tweet

अनुराग कश्यप (फाइल फोटो)

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) 2018 की सर्वश्रेष्ठ और सबसे खराब फिल्म सूचियों के बीच अपनी खुद की फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनसे उन्हें जलन महसूस हुई है.

Advertisment

कश्यप ने ट्वीट किया, 'मेरी सूची एक ईष्र्यालु फिल्म निर्माता की है, क्योंकि इनमें से कुछ या सभी ने मुझे फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया, मुझे साहस दिया, मुझे अभिभूत कर दिया और मैंने खुद से पूछा, 'मैंने क्यों इसे इस तरह से नहीं देखा'.'

ये भी पढ़ें: सुपरस्टार रजनीकांत की एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने कर ली सगाई, मंगेतर संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर

उनकी सूची में विशिष्ट क्रम नहीं है. सूची में 'मुल्क', 'बधाई हो', 'मंटो', 'अंधाधुन', 'तुम्बड', 'मर्द को दर्द नहीं होता', 'सोनी', 'ओमर्ता' और 'अक्टूबर' जैसी फिल्में शामिल हैं.

बता दें कि पिछले साल अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' रिलीज हुई थी, जिसमें अभिषेक कपूर, विक्की कौशल और तापसी पन्नू जैसे कलाकार थे. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार किया था.

Source : IANS

twitter Anurag Kashyap
      
Advertisment