ईद मुबारक: बॉलीवुड सितारों ने की प्यार और शांति की कामना

पूरे देश में 26 जून को धूमधाम से ईद मनाई गई। इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड हस्तियों ने बधाई दी।

पूरे देश में 26 जून को धूमधाम से ईद मनाई गई। इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड हस्तियों ने बधाई दी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ईद मुबारक: बॉलीवुड सितारों ने की प्यार और शांति की कामना

बॉलीवुड हस्तियों ने ईद की दी बधाई (ट्विटर फोटो)

ईद के मौके पर सोमवार को अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, अनिल कपूर और वरुण धवन समेत कई फिल्मी हस्तियों ने अपने फैंस को इस त्योहार की बधाई दी। साथ ही उनके लिए प्यार, शांति और खुशी की कामना की।

Advertisment

इस अवसर पर बॉलीवुड हस्तियों ने कुछ इस अंदाज में अपने प्रशंसकों को ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं दी। अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'ईद मुबारक'

अनुपम खेर: सभी को ईद मुबारक। प्यार, शांति और खुशी हमेशा बनी रहे।

अनिल कपूर: आप सबको ईद की बहुत मुबारकबाद और पूरे साल आप सभी की इच्छा पूरी होने की उम्मीद करता हूं। ईद मुबारक।

हेमा मालिनी: मेरे सभी मित्रों को ईद मुबारक।

स्वरा भास्कर: सभी को ईद मुबारक। प्यार और शांति..मेरे लिए कुछ सेवइयां बचा कर रखना।

फरहान अख्तर: सभी को ईद मुबारक।

वरुण धवन : सभी को ईद मुबारक। प्यार, शांति और रोशनी।

राणा दग्गुबाति : ईद मुबारक।

हुमा कुरैशी: ईद मुबारक। अल्लाह सभी पर रहमत करें। सभी के लिए प्यार, शांति, सुरक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, बढ़िया भोजन मिलने और अपने करीबी के हमेशा नजदीक रहने की कामना। आमीन।

अभिषेक बच्चन ने लिखा, 'ईद मुबारक'

शाहिद कपूर ने लिखा, 'सभी को ईद मुबारक'

Eid Mubarak
Advertisment