/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/02/71-Sunny_Leone_promotes_Ek_Paheli_Leela_on_the_sets_of_Aahat.jpg)
बॉलीवुड में आजकल बायोपिक बनाने का दौर चल रहा है, जिसमें एक नाम सनी लियोनी का भी है। सनी लियोनी पर बनने वाली फिल्म 'करणजीत सिंह कौर, द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' का टीजर आउट हो चुका है।
सनी ने अपनी बायोपिक का टीजर सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी करते हुए लिखा, 'मेरी जिंदगी जल्दी ही एक खुली किताब होने वाली है। मेरा करणजीत सिंह कौर से सनी लियोनी बनने तक का सफर जल्द ही 16 जुलाई को सबके सामने होगा।'
My life will soon be an open book!
My journey from #KarenjitKaur to @sunnyleone premieres on 16th July 2018 only on @ZEE5India - https://t.co/LiOTTxjreZ#ZEE5Originals#KarenjitKaurOnZEE5@namahpictures@freshlimefilmspic.twitter.com/lzk6ixJMm0— Sunny Leone (@SunnyLeone) July 1, 2018
फिल्म 0.38 सेकेंड के इस टीजर में सनी का एक 'गर्ल नेक्स्ट डोर से इंडियाज मोस्ट गूगल्ड सेलीब्रिटी' बनने तक का सफर दिखाया गया है। टीजर में सनी के पुराने एल्बम से लेकर मेकअप बॉक्स दिखाये गए है। कोई डायलॉग नहीं है बस बैकग्राउंड म्यूजिक है।
इस फिल्म में सनी लियोनी खुद नजर आएंगी। अडल्ट फिल्म स्टार रह चुकीं सनी ने रियलिटी शो बिग-बॉस के जरिये बॉलीवुड में एंट्री ली. साल 2011 में वह बिग बॉस-5 में नजर आईं थी।
इसे भी पढ़ें: रणबीर कपूर की 'संजू' 100 करोड़ क्लब में शामिल, 'रेस' और 'बाहुबली-2' का रिकार्ड तोड़ रचा इतिहास
Source : News Nation Bureau