Bihar Assembly Election 2025: BJP ने संगठन को मजबूत करने के लिए उठाए कड़े कदम, 52 नए जिला प्रभारियों की नियुक्ति
बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे
पश्चिम बंगाल के भांगर में तृणमूल नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या
उत्तराखंड : पर्यटन सचिव ने बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा
मनसुख मांडविया ने 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की
श्री श्री रविशंकर के नेतृत्व में 182 देशों में मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व
लालू यादव ने बिहार को 'चरवाहा विद्यालय' में बदल दिया था : गिरिराज सिंह
जन सुरक्षा बिल से महाराष्ट्र में अर्बन नक्सल, माओवादी गतिविधियों पर लगेगा अंकुश : सचिन अहीर

सनी लियोनी की बायोपिक 'करणजीत सिंह कौर' का टीजर आउट, इस तारीख को होगी रिलीज

सनी लियोनी पर बनने वाली फिल्म 'करणजीत सिंह कौर, द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' का टीजर आउट हो चुका है।

सनी लियोनी पर बनने वाली फिल्म 'करणजीत सिंह कौर, द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' का टीजर आउट हो चुका है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सनी लियोनी की बायोपिक 'करणजीत सिंह कौर' का टीजर आउट, इस तारीख को होगी रिलीज

बॉलीवुड में आजकल बायोपिक बनाने का दौर चल रहा है, जिसमें एक नाम सनी लियोनी का भी है। सनी लियोनी पर बनने वाली फिल्म 'करणजीत सिंह कौर, द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' का टीजर आउट हो चुका है।

Advertisment

सनी ने अपनी बायोपिक का टीजर सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी करते हुए लिखा, 'मेरी जिंदगी जल्दी ही एक खुली किताब होने वाली है। मेरा करणजीत सिंह कौर से सनी लियोनी बनने तक का सफर जल्द ही 16 जुलाई को सबके सामने होगा।'

फिल्म 0.38 सेकेंड के इस टीजर में सनी का एक 'गर्ल नेक्स्ट डोर से इंडियाज मोस्ट गूगल्ड सेलीब्रिटी' बनने तक का सफर दिखाया गया है। टीजर में सनी के पुराने एल्बम से लेकर मेकअप बॉक्स दिखाये गए है। कोई डायलॉग नहीं है बस बैकग्राउंड म्यूजिक है।

इस फिल्म में सनी लियोनी खुद नजर आएंगी। अडल्ट फिल्म स्टार रह चुकीं सनी ने रियलिटी शो बिग-बॉस के जरिये बॉलीवुड में एंट्री ली. साल 2011 में वह बिग बॉस-5 में नजर आईं थी।

इसे भी पढ़ें: रणबीर कपूर की 'संजू' 100 करोड़ क्लब में शामिल, 'रेस' और 'बाहुबली-2' का रिकार्ड तोड़ रचा इतिहास

Source : News Nation Bureau

Sunny Leone Photos Sunny Leone Instagram
      
Advertisment