/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/01/53-jab-harry-met-sejal-mini-trail-4-759.png)
'जब हैरी मेट सेजल' की टीम ने फिल्म का चौथा 'मिनी ट्रेल' रिलीज किया। इस ट्रेलर में अनुष्का शर्मा हैरी यानि शाहरूख खान को अपने नाम सेजल का मतलब बताने की कोशिश कर रही है। लेकिन शाहरूख कहते है कि जरूरत नहीं हैं।
अनुष्का शर्मा ने ट्विटर के जरिए सेजल के इस प्रेरक पहलू को दर्शकों के सामने पेश किया। ट्वीट करते हुए अनुष्का ने लिखा कि, 'मेरा नाम है सेजल'! सेजल का मतलब पता है?' शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'मैम! कितनी बार कहूं, मेरे लिए सेजल ही काफी है! इसके मतलब से क्या मतलब!'
Ma’am! Kitni baar kahoon, mere liye Sejal hi kaafi hai! @AnushkaSharma#JHMSMiniTrail4https://t.co/YUZKbQ2I7M
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 30, 2017
इसके साथ ही शाहरूख खान एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें चारों मिनी ट्रेलर एक साथ देखें जा सकते हैं। इसे शेयर करते हुए शाहरूख ने लिखा कि हैरी और सेजल की तरह इधर-उधर भटकने से बेहतर है कि सब कुछ एक ही जगह मिल जाए...
Harry aur Sejal ki tarah idhar udhar bhatakne se behtar hai ki sab kuch ek hi jagah mil jaaye toh... Jab #MiniTrails Met #MiniTrailspic.twitter.com/mybsP4IbnF
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 30, 2017
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर यह फिल्म एक पंजाबी लड़के और एक गुजराती लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है। निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर एक साथ की बजाए कई मिनी ट्रेलर तैयार किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान से मिलने 'मन्नत' के बाहर लगी 'सेजलों' की लाइन
4 अगस्त को रिलीज हो रही है फिल्म
शाहरुख के साथ अनुष्का की यह तीसरी फिल्म है। पिछली दोनों फिल्मों को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। अब देखना होगा कि 4 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म में फैंस को क्या खास मिलने वाला है। इसके पहले 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' में दोनों के साथ नजर आए थे।
इसे भी पढ़ें: आखिर अनुष्का शर्मा से क्यों परेशान हैं शाहरुख खान, देखें 'जब हैरी मेट सेजल' तीसरा मिनी ट्रेलर
Source : News Nation Bureau