VIDEO: जब शाहरूख ने अनुष्का से कहा-मेरे लिए सेजल ही काफी है! देखें चौथा मिनी ट्रेलर

इस ट्रेलर में अनुष्का शर्मा हैरी यानि शाहरूख खान को अपने नाम सेजल का मतलब बताने की कोशिश कर रही है। लेकिन शाहरूख कहते है कि जरूरत नहीं हैं।

इस ट्रेलर में अनुष्का शर्मा हैरी यानि शाहरूख खान को अपने नाम सेजल का मतलब बताने की कोशिश कर रही है। लेकिन शाहरूख कहते है कि जरूरत नहीं हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
VIDEO: जब शाहरूख ने अनुष्का से कहा-मेरे लिए सेजल ही काफी है! देखें चौथा मिनी ट्रेलर

'जब हैरी मेट सेजल' की टीम ने फिल्म का चौथा 'मिनी ट्रेल' रिलीज किया। इस ट्रेलर में अनुष्का शर्मा हैरी यानि शाहरूख खान को अपने नाम सेजल का मतलब बताने की कोशिश कर रही है। लेकिन शाहरूख कहते है कि जरूरत नहीं हैं। 

Advertisment

अनुष्का शर्मा ने ट्विटर के जरिए सेजल के इस प्रेरक पहलू को दर्शकों के सामने पेश किया। ट्वीट करते हुए अनुष्का ने लिखा कि, 'मेरा नाम है सेजल'! सेजल का मतलब पता है?' शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'मैम! कितनी बार कहूं, मेरे लिए सेजल ही काफी है! इसके मतलब से क्या मतलब!' 

इसके साथ ही शाहरूख खान एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें चारों मिनी ट्रेलर एक साथ देखें जा सकते हैं। इसे शेयर करते हुए शाहरूख ने लिखा कि हैरी और सेजल की तरह इधर-उधर भटकने से बेहतर है कि सब कुछ एक ही जगह मिल जाए...

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर यह फिल्म एक पंजाबी लड़के और एक गुजराती लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है। निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर एक साथ की बजाए कई मिनी ट्रेलर तैयार किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान से मिलने 'मन्नत' के बाहर लगी 'सेजलों' की लाइन

4 अगस्त को रिलीज हो रही है फिल्म

शाहरुख के साथ अनुष्का की यह तीसरी फिल्म है। पिछली दोनों फिल्मों को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। अब देखना होगा कि 4 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म में फैंस को क्या खास मिलने वाला है। इसके पहले 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' में दोनों के साथ नजर आए थे।

इसे भी पढ़ें: आखिर अनुष्का शर्मा से क्यों परेशान हैं शाहरुख खान, देखें 'जब हैरी मेट सेजल' तीसरा मिनी ट्रेलर

Source : News Nation Bureau

Jab harry met sejal trailer
Advertisment