/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/13/78-SuhaibIlyasi.jpg)
पूर्व TV एंकर सुहैब इलियासी (फाइल फोटो)
क्राइम बेस्ड टीवी रिएलिटी शो 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' से मशहूर हुए एंकर सुहैब इलियासी दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे हैं। कोर्ट ने उन्हें पत्नी की हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
जानकारी के मुताबिक, ट्रायल कोर्ट से उम्रकैद की सजा पा चुके पूर्व टीवी एंकर सुहैब इलियासी मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे। 16 दिसंबर 2017 को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उन्हें पत्नी की हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों का हमला, CRPF के 9 जवान शहीद
Former TV anchor & producer Suhaib Ilyasi approached Delhi High Court & challenged the trial court order which sentenced him to life imprisonment for murdering his wife. (File Pic) pic.twitter.com/SdKcezZJEc
— ANI (@ANI) March 13, 2018
बता दें कि 11 जनवरी 2000 को सुहैब के घर पर उनकी पत्नी अंजू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मर्डर करने के लिए कैंची का इस्तेमाल किया गया था। सुहैब का दावा था कि अंजू ने सुसाइड किया था, लेकिन बाद में उन पर ही आरोप लगा और 28 मार्च 2000 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
अंजू की मौत के बाद ही सुहैब ने सौम्या खान से शादी कर ली थी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आलिया है।
सुहैब लंदन में एक टीवी चैनल के प्रोड्यूसर थे। 1996 में भारत वापस आकर उन्होंने एक क्राइम बेस्ड रिएलिटी शो 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' शो बनाया, जो देखते ही देखते पॉपुलर हो गया।
इसके अलावा सुहैब 498A नाम से फिल्म भी बना चुके हैं, जो दहेज प्रताड़ना पर आधारित थी। यह मूवी 2012 में रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें: बीमारी से जूझ रहे हैं इरफान खान, लेकिन फैंस के लिए आई अच्छी खबर!
Source : News Nation Bureau