क्या है स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन? बिहार में ये हैं SIR के चार मजबूत स्तंभ
गुजरात में 2017 से करदाताओं की संख्या में 145 प्रतिशत की वृद्धि हुई
‘आबकारी निवेशक शिखर सम्मेलन’ से प्रदेश में निवेश को गति मिलेगी : नितिन अग्रवाल
सपा हमेशा करती रहेगी वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध : रईस शेख
'साइको सइयां' का मेरे करियर में बड़ा योगदान : ध्वनि भानुशाली
‘इत्ती सी खुशी’ में वरुण बडोला निभाएंगे पिता की भूमिका, बोले- 'चुनौतियों से भरा है मेरा किरदार'
आबादी में केवल 18 प्रतिशत, फिर बिहार की राजनीति में मुसलमानों की भूमिका क्यों है इतनी खास?
‘नो पाम ऑयल’ लेबल सिर्फ मार्केटिंग चाल, हेल्थ फैक्ट नहीं : आईएफबीए
भारतीय निर्यातकों ने टैरिफ वृद्धि की समयसीमा 1 अगस्त तक बढ़ाने के अमेरिकी फैसले का किया स्वागत

कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिद्धू ने क्यों बनाई थी दूरी ? 5 साल बाद इसपर तोड़ी चुप्पी

Navjot Singh Sidhu: द कपिल शर्मा शो में अपनी शायरी के लिए मशहूर रहे पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिंह के शो छोड़ने के पीछे राजनीतिक कारणों सहित कई अन्य कारण का खुलासा किये.

Navjot Singh Sidhu: द कपिल शर्मा शो में अपनी शायरी के लिए मशहूर रहे पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिंह के शो छोड़ने के पीछे राजनीतिक कारणों सहित कई अन्य कारण का खुलासा किये.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
d

Navjot Singh Sidhu: एक दौर था जब 'द कपिल शर्मा शो' के किसी भी एपिसोड में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिंह की शायरी चार चांद लगा देती थी. लेकिन 2016 में नवजोत सिंह ने इस शो को छोड़ दिया था, जिससे उनके कई फैंस काफी निराश हो गए. हाल ही में एक्टर शर्मा ने कपिल के नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अपनी पत्नी के साथ शिरकत की. नवजोत सिंह शो छोड़ने के बाद, अर्चना पूरन सिंह शो में पांच साल तक शीर्ष पर बने रहे हैं.

Advertisment

हालांकि अब सिद्धू ने आखिरकार शो से अपने अचानक बाहर निकलने के बारे में लोगों के बीच खुलकर बात साफ कर दिया है. सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर पुलवामा हमले के तुरंत बाद टिप्पणी की थी और अब अपने शो छोड़ने के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके पीछे राजनीतिक कारण के साथ और कई वजह थे.

नवजोत सिंह सिद्धू ने क्यों छोड़ा शो

जब नवजोत सिंह से पूछा गया कि उन्होंने अचानक कपिल शर्मा का शो क्यों छोड़ दिया, तो उन्होंने जवाब दिया, 'शो के पीछे की वजह राजनीति थी. मैं उसके बारे में जानकारी नहीं देना चाहता. साथ ही उस समय और भी कई कारण थे.

शो में दोबारा हो सकती है वापसी

बातचीत के दौरान नवजोत सिंह ने अपनी एक मन की बात भी लोगों से कहा कि 'मेरी एक इच्छा थी कि वह गुलदस्ता फिर से इकट्ठा हो जाए जैसा वह पहले था. वैसे कपिल शर्मा का शो अच्छा जा रहा है. वह काफी ज्यादा शानदार है’ 

आपको बता दें कि जिस समय सिद्धू ने कपिल का शो छोड़ा था उस समय ऐसी चर्चा हुई थी कि पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान की गई एक टिप्पणी के कारण  नवजोत सिंह काफी विवादों में आ गए थे. शायद यही वजह थी कि उन्होंने शो से दूरी बना ली थी. वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि अब करीब 5 साल बाद उनके फैंस नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा को एक साथ नजर आएंगे.

Kapil Sharma best of kapil sharma
      
Advertisment