कमाई के मामले में टॉप 10 में पहले नंबर पर है ये एक्टर, एक मूवी की इतनी है फीस, शाहरूख खान को भी छोड़ा पीछे!

Forbes Top 10 most paid Indian actors: फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय अभिनेताओं की टॉप-10 लिस्ट जारी की है, जिसमें साउथ एक्टर जोसेफ विजय नंबर एक पर हैं.

Forbes Top 10 most paid Indian actors: फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय अभिनेताओं की टॉप-10 लिस्ट जारी की है, जिसमें साउथ एक्टर जोसेफ विजय नंबर एक पर हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Top 10 most paid Indian actors

Top 10 most-paid Indian actors:भारत में सिनेमा को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज देखा जाता है. लोगों की अपने पसंदीदा हीरो और हीरोइन के लिए दीवानगी देखते ही बनती है. वो किसी भी हाल में उनकी फिल्मों को देखना नहीं भूलते हैं. यही वजह है कि उन एक्टर्स मूवी रिलीज होते ही बड़े पर्दे पर छा जाती हैं और कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देती हैं. बीते कुछ सालों में साउथ फिल्म इंडस्टी के कलाकरों ने भी इसमें अपनी अलग जगह बनाई है. अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एक्टर्स की सूची जारी है. इस लिस्ट में साउथ इंडियन एक्टर जोसेफ विजय नंबर एक पर हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: P-800 Onyx Missile… रूस का विनाशक हथियार, अब हूती विरोधियों के हाथ! जानें- अमेरिका के लिए कितना बड़ा खतरा?

कमाई में टॉप पर एक्टर जोसेफ

एक्टर जोसेफ विजय ने ‘G.O.A.T’ और ‘Leo’ जैसी फिल्मों से अलग ही नाम कमाया है. इन फिल्मों ने उन्होंने गजब की एक्टिंग की है. ‘थलपति 69’ नाम से उनकी एक और मूवी आने वाली है. उनका पूरा नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है. उनको थलपति विजय के नाम से भी जाना जाता है. 1984 में जोसेफ विजय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. महज 10 सालों में कमाई के मामले में फोर्ब्स की लिस्ट में वह टॉप हैं. एक मूवी के लिए जोसेफ विजय इतनी फीस लेते हैं कि जानकर आप हैरान रह जाएंगे. कमाई के मामले में जोसेफ विजय ने शाहरूख खान और रजनीकांत जैसे दिग्गज कलाकारों को पीछे छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: Putin ने बदली Nuclear Policy, बताया कब करेंगे परमाणु अटैक, फैसले से दुनिया में खलबली!

एक्टर  विजय जोसेफ साउथ फिल्म इंडस्ड्री में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले कलाकारों में से एक हैं. 2023 में आई उनकी फिल्म वरिसु (Varisu) ने धमाकेदार कमाई की थी. इस मूवी ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये कमाए. वहीं उनकी फिल्म लियो (Leo) ने वर्ल्डवाइड 612 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह 2024 में आई गोट (GOAT) ने भी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर मूवी होने के चलते एक्टर जोसेफ विजय के तारे बुलंदी पर हैं. फोर्ब्स के अनुसार वो एक मूवी के लिए 130 से 275 करोड़ रुपये लेते हैं. अब आइए फोर्ब्स की सूची में शामिल अन्य एक्टर्स के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें: क्या है डोमिसाइल पॉलिसी, बंगाल में दो बिहारी छात्रों की पिटाई के बाद जोरशोर से उठी लागू किए जाने की मांग?

यहां पढ़ें- फोर्ब्स की टॉप-10 हाइजेस्ट पेड इंडियन एक्टर्स की लिस्ट

रैंकएक्टर का नामप्रति फिल्म ली जाने वाली अनुमानित फीस रुपये मेंहाल ही में रिलीज़ मूवी
1.जोसेफ विजय130cr to 275crगोट
2. शाहरूख खान150cr to 250crडंकी
3. रजनीकांत115cr to 270crजेलर
4. आमिर खान100cr to 275crलाल सिंह चड्ढा
5. प्रभास100cr to 200crकल्कि 2898 ई.
6.अजित कुमार (Ajith Kumar)105cr to 165crथुनीवु
7.सलमान खान100cr to 150cटाइगर 3
8.कमल हसन100cr to 150crइंडियन 2
9.अल्लू अर्जुन100cr to 125crपुष्पा- द राइज
10. अक्षय कुमार60cr to 145crखेल-खेल में

highest paid Indian actors Forbes Rajinikanth Salman Khan most-paid Indian actors shahrukh khan bollywood Joseph Vijay
Advertisment