/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/05/63-bhumi.jpg)
विक्की और भूमि (फाइल फोटो)
बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने फोर्ब्स इंडिया की '30 अंडर 30' की सूची में जगह बनाई है। भूमि के अनुसार, यह उपलब्धि उनके लिए बहुत खास है।
फोर्ब्स इंडिया ने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 30 साल से कम उम्र के युवाओं की सूची जारी की है।
भूमि ने लिखा, 'फोर्ब्स इंडिया इस सम्मान के लिए शुक्रिया। वास्तव में ऐसे अद्भुत लोगों के साथ इस सूची का एक हिस्सा बनना खास है।'
ये भी पढ़ें: राजस्थान: जज के लिए आज होगी 'पद्मावत' की स्पेशल स्क्रीनिंग
A post shared by Bhumi Pednekar (@psbhumi) on Feb 4, 2018 at 10:41pm PST
भूमि के अलावा इस सूची में विक्की कौशल, मिथिला पालकर और गायक जुबिन नौटियाल भी शामिल हैं।
फिल्म 'मसान' के अभिनेता विक्की ने ट्वीट कर कहा, 'यह सम्मान देने के लिए शुक्रिया फोर्ब्स इंडिया।'
Thank You for this honour @ForbesIndia 😊🙏 #FobesIndia30U30https://t.co/23OruIHX0A
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) February 5, 2018
A post shared by Mithila Palkar (@mipalkarofficial) on Feb 4, 2018 at 7:52pm PST
भूमि ने 2015 में फिल्म 'दम लगा के हईशा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। हाल ही में रिलीज हुई 'शुभ मंगल सावधान' और 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' में उनकी एक्टिंग दर्शकों को पसंद आई थी।
ये भी पढ़ें: जीवनसाथी को चुस्त-दुरुस्त देखना है तो पहले खुद घटाएं वजन
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us