Flashback: 'जमाने से क्या डरना' फिल्म से रवीना टंडन को हो गया था संजू बाबा से प्यार

बॉबी राज के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'जमाने से क्या डरना' 1994 में आई ​थी। इस फिल्म में रवीना टंडन, संजय दत्त के साथ कई नामचीन कलाकारों शक्ति कपूर, रजा मुराज और जॉनी लीवर ने काम किया था।

बॉबी राज के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'जमाने से क्या डरना' 1994 में आई ​थी। इस फिल्म में रवीना टंडन, संजय दत्त के साथ कई नामचीन कलाकारों शक्ति कपूर, रजा मुराज और जॉनी लीवर ने काम किया था।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Flashback: 'जमाने से क्या डरना' फिल्म से रवीना टंडन को हो गया था संजू बाबा से प्यार

'जमाने से क्या डरना' फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन

हाल ही में 90 के दशक की सुपरहिट अभिनेत्रियों में शुमार 'मस्त मस्त गर्ल' रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अ​काउंट पर संजय दत्त के साथ 'जमाने से क्या डरना' फिल्म की तस्वीर शेयर की है।

Advertisment

साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, 'मेरी पहली फिल्म संजय दत्त के साथ जमाने से क्या डरना, मेरे सबसे पसंदीदा एक्टर हमेशा सुपर एंटरटेनिंग एंड सुपर फन।'

अपने दमदार अभिनय और स्टाइल के लिए फेमस रवीना टंडन ने बॉलीवुड में बिना किसी गॉड फादर की मदद से, जो मुकाम हासिल किया है उससे सभी चिर परिचित हैं। इसके साथ ही रवीना ने अभी तक अभिनय की बागडोर को थामा हुआ है।

'जमाने से क्या डरना' फिल्म में संजय दत्त और रवीना का कयामत ढहाने वाला लुक देखकर कोई भी उनका कायल हो जाएगा।

और पढ़ें: बंदूक से मुंह बंद करना, बहस जीतने का सबसे बुरा तरीका: कमल हासन

बॉबी राज के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'जमाने से क्या डरना' 1994 में आई ​थी। इस फिल्म में रवीना टंडन, संजय दत्त के साथ कई नामचीन कलाकारों शक्ति कपूर, रजा मुराद और जॉनी लीवर ने काम किया था।

वहीं आंनद मिलिंद ने फिल्म का संगीत निर्देशित किया है और आशा भोसले, उदित नारायण, साधना सरगम, कुमार सानु, अलका याज्ञनिक ने फिल्म के गानों को अपनी मधुर आवाज दी है।

ये तस्वीर उनकी फिल्म 'जमाने से क्या डरना' के सेट की है। इस फिल्म में संजय दत्त और उनके साथ रवीना टंडन ने अहम भूमिका निभाई थी। इस तस्वीर में संजय दत्त और रवीना ने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई है।

और पढ़ें: 'बादशाहो' मूवी रिव्यू: एक्शन मसाला से भरपूर, लेकिन कमजोर कहानी

Source : Sunita Mishra

Sanjay Dutt Raveena Tandon zamaane se kya darna
      
Advertisment