कन्नड़ फिल्म दिलपसंद की पहली झलक हुई वायरल

कन्नड़ फिल्म दिलपसंद की पहली झलक हुई वायरल

कन्नड़ फिल्म दिलपसंद की पहली झलक हुई वायरल

author-image
IANS
New Update
Firt look

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

कन्नड़ फिल्म दिलपसंद की टीम काफी खुश है, क्योंकि सोशल मीडिया पर अभिनेता डालिर्ंग कृष्णा और निश्विका नायडू की रोमांटिक और बोल्ड फस्र्ट लुक तस्वीरें जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं।

Advertisment

लव मॉकटेल एक्टर डालिर्ंग कृष्णा पहली बार बोल्ड पोज में नजर आ रही हैं। दिलपसंद शिव तेजस द्वारा लिखित और निर्देशित एक रोमांटिक फिल्म है।

फिल्म का निर्माण सुमंत क्रांति ने किया है। अर्जुन जनाया ने संगीत दिया है। निर्देशक शिवा तेजस का कहना है कि फिल्म रोमांटिक ड्रामा से भरपूर है और युवा पीढ़ी के प्यार के बारे में बताती है। उनका कहना है कि फिल्म में हास्य का सही मिश्रण है।

दिलपसंद का नाम एक लोकप्रिय मिठाई के नाम पर रखा गया है। मेघा शेट्टी एक और मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। साधु कोकिला, तबला नानी, और रंगायण रघु प्रमुख भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment