'सोनू के टीटू की स्‍वीटी' का पहला गाना 'दिल चोरी सड्डा हो गया' रिलीज

फिल्म 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी' का पहला गाना 'दिल चोरी सड्डा हो गया' आज रीलीज हो गया।

फिल्म 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी' का पहला गाना 'दिल चोरी सड्डा हो गया' आज रीलीज हो गया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'सोनू के टीटू की स्‍वीटी' का पहला गाना 'दिल चोरी सड्डा हो गया' रिलीज

'सोनू के टीटू की स्‍वीटी'

फिल्म 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी' का पहला गाना 'दिल चोरी सड्डा हो गया' आज रीलीज हो गया। इस फिल्म में 'प्यार का पंचनामा' फ्रेंचाइजी के कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

Advertisment

यह गाना कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह पर ही फिल्माया गया है। तीनों एक पार्टी में इस गाने में डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को ओरिजनली हंस राज हंस ने गाया है। इसका रिक्रिएशन यो यो हनी सिंह ने किया है। उनके अलावा सिमर कौर और इशर भी है। 

'दिल चोरी सड्डा हो गया' गाने के साथ ही यो यो हनी सिंह ने दो साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है। 'ब्लू आईज' और 'अंग्रेजी बीट' जैसे गीतों के साथ बॉलीवुड में धूम मचा चुके हनी सिंह शराब की लत से जूझ रहे थे। 

फिल्म में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नौजवनों के बीच होने वाले लव-ट्रैंगल को दिखाया गया है। यह फिल्म भी 'ह्यूमर' जॉनर की है

टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग निर्मित फिल्म यह नौ फरवरी को रिलीज होगी।

यहां देखें गाना:

इसे भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' से पहले सलमान खान की इन 11 फिल्मों ने किया 100 करोड़ का कारोबार

Source : News Nation Bureau

Sonu Ke Titu Ki sweety
      
Advertisment