राणा दग्गुबाती
बाहुबली फ्रेंचाइजी में अपनी भल्लालदेव की भूमिका में जबरदस्त अभिनय का परिचय दे चुके राणा दग्गुबाती की अगली फिल्म 'हाथी मेरे साथी' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है।
इस पोस्टर में दग्गुबाती बेहद अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। बाहुबली में भीमकाय शरीर की बजाय इस फिल्म में वह थोड़े दुबले नजर आ रहें हैं। इसके साथ ही उनका हेयर स्टाइल और दाढ़ी भी अलग तरह से हैं। पोस्टर में हाथी ने अपनी सूंड में दग्गुबाती के कंधों पर रखी हुई है। काले रंग कुर्ता पहने दग्गुबाती बनदेव महावत की भूमिका निभाएंगे।
Entering the new year with a great new story to tell. Introducing #Bandev from #HaathiMereSaathi#HaathiMereSaathiFLpic.twitter.com/7jITiEc82K
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) December 31, 2017
ये फिल्म एक इंसान और हाथी के रिलेशनशिप की सत्य घटना पर आधारित है। लेकिन इससे भी अधिक ये एक कहानी एक शख्स की है जो प्रकृति के लिए समाज से लड़ाई करता है।
फिल्म का डायरेक्शन तमिल निर्देशक प्रभु सोलोमन कर रहे हैं, वहीं इरोस इंटरनेशनल की ट्रिनटी पिक्चर्स ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म हिंदी, तेलगु और तमिल भाषा में रिलीज होगी। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी।
दग्गुबाती ने अपने जन्मदिन 14 दिसंबर को फिल्म का लोगो जारी करते हुए पोस्टर का डेट के बारे में जानकारी दी थी।
इसे भी पढ़ें: फिल्मों के बाद वेब सीरीज में दिखे राणा दग्गुबाती, बताएंगे 'सोशल' मीडिया वरदान है या अभिशाप!
Source : News Nation Bureau