बेटे को लॉन्च कर रहे हैं सनी देओल, #PalPalDilKePaas फिल्म का फर्स्ट लुक आउट

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल बहुत जल्द बॉलीवुड में एंट्री मारने वाले हैं. उनकी फिल्म 'पल पल दिल के पास' (#PalPalDilKePaas) का पहला पोस्टर सामने आ गया है. इस फिल्म में करण और सहर बाम्बा लीड रोल में हैं.

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल बहुत जल्द बॉलीवुड में एंट्री मारने वाले हैं. उनकी फिल्म 'पल पल दिल के पास' (#PalPalDilKePaas) का पहला पोस्टर सामने आ गया है. इस फिल्म में करण और सहर बाम्बा लीड रोल में हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बेटे को लॉन्च कर रहे हैं सनी देओल, #PalPalDilKePaas फिल्म का फर्स्ट लुक आउट

#PalPalDilKePaas में करण देओल और सहर बाम्बा (फोटो: Twitter)

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) बहुत जल्द बॉलीवुड में एंट्री मारने वाले हैं. उनकी फिल्म 'पल पल दिल के पास' (#PalPalDilKePaas) का पहला पोस्टर सामने आ गया है. इस फिल्म में करण और सहर बाम्बा (Saher Bamba) लीड रोल में हैं.

Advertisment

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सनी देओल अपने बेटे को 'पल पल दिल के पास' फिल्म से बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. इस मूवी को सनी ने खुद डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें: ऐसा है आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी का कार्ड, खोलते ही बजता है 'अच्युतम केशवम..' भजन, देखें Video

#PalPalDilKePaas को जी स्टूडियोज और सनी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 19 जुलाई 2019 को रिलीज होगी.

Source : News Nation Bureau

Sunny Deol karan deol Pal Pal Dil Ke Paas Saher Bamba
Advertisment