'तन मन धन' से बढ़कर है 'जन गण मन', रिलीज हुआ 'सत्यमेव जयते 2' का धांसू पोस्टर

जॉन अब्राहम (John Abraham) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''सत्यमेव जयते 2' 2 अक्टूबर, 2020 को रिलीज हो रही है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'तन मन धन' से बढ़कर है 'जन गण मन', रिलीज हुआ 'सत्यमेव जयते 2' का धांसू पोस्टर

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'सत्यमेव जयते' (Satyameva Jayate) का सीक्वेल अगले साल गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. मिलाप मिलन जावेरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जॉन (John Abraham) के साथ दिव्या खोसला नजर आएंगी.

Advertisment

आज फिल्म के मेकर्स ने सत्यमेव जयते 2 के दो पोस्टर्स रिलीज किए हैं. जिसमें फिल्म के दोनों ही स्टार्स के लुक को रिवील किया गया है. जॉन पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं. और उनके सीने पर भारत के झंडे की तस्वीर है. वहीं फिल्म के इस पोस्टर पर- तन मन धन से बढ़कर जन गण मन...
लिखा है..

जॉन अब्राहम (John Abraham) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''सत्यमेव जयते 2' 2 अक्टूबर, 2020 को रिलीज हो रही है.' जॉन ने कहा कि "मुझे ओरिजनल फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी और मैं कह सकता हूं कि यह ऐसी कहानी है जिसमें दर्शक एसएमजे2 के साथ जुड़ाव महसूस करेंगे. हमारा उद्देश्य एक बार फिर आज के दौर की एक प्रासंगिक कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने का है."

यह फिल्‍म विकी कौशल की 'सरदार उधम सिंह', टाइगर श्रॉफ की 'रैम्‍बो' और फरहान अख्‍तर की 'तूफान' से क्‍लैश करेगी.

यह भी पढ़ें: स्कूली दिनों में काफी बातूनी थीं दीपिका पादुकोण, शेयर किया अपने रिपोर्ट कार्ड तो रणवीर ने लिए मजे

फिल्म में दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) भी हैं, जो निर्माता भूषण कुमार की पत्नी हैं. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में जॉन के साथ काम करने के बारे में दिव्या ने कहा, 'मैं जॉन और (निर्देशक) मिलाप जवेरी के प्रति वाकई शुक्रगुजार हूं, उन्होंने अपनी फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर मुझे कास्ट करने का निश्चय किया. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक काफी बड़ा मौका है. पहले मैंने निर्देशन किया है, लेकिन अभी पिछले कुछ समय से मैं एक्टिंग में वापस आने का सोच रही थी.'

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Divya Khosla satyamev jayate John Abrahams Satyameva Jayate
      
Advertisment