Advertisment

Made in Heaven का पहला लुक आउट, अमेजन प्राइम वीडियो पर इस दिन होगा रिलीज

अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने एक्सेल मीडिया एंड एएमपी, एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के सहयोग के साथ प्राइम ओरिजनल की आगामी सीरीज 'मेड इन हेवन' (Made In Heaven) का पहला लुक रिलीज कर दिया है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Made in Heaven का पहला लुक आउट, अमेजन प्राइम वीडियो पर इस दिन होगा रिलीज

Made In Heaven का फर्स्ट लुक (फोटो: Twitter)

Advertisment

अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने एक्सेल मीडिया एंड एएमपी, एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के सहयोग के साथ प्राइम ओरिजनल की आगामी सीरीज 'मेड इन हेवन' (Made In Heaven) का पहला लुक रिलीज कर दिया है.

एक्सिक्यूटिव निर्माता- रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर, क्रिएटरस- जोया अख्तर और रीमा कागती, और जोया अख्तर, नित्या मेहरा, प्रशांत नायर और अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित प्राइम ओरिजनल की आगामी सीरीज 'मेड इन हेवन' में अर्जुन माथुर, सोभिता धूलीपाला, जिम सर्भ, कल्कि कोचलिन, शशांक अरोड़ा और शिवानी रघुवंशी जैसे उम्दा कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: 10yearchallenge: साथ में कई Hits देने के बाद दोबारा इन एक्टर्स ने सिल्वर स्क्रीन पर साथ में नहीं किया काम

पोस्टर के जरिये आपको दिल्ली में स्थित दो वेडिंग प्लानर तारा और करण के जीवन की एक झलक देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. उनकी कहानी एक शानदार शादी के साथ शुरू होती हैं. जब परंपरा को आधुनिक आकांक्षाओं के साथ ढकेला जाता है तो बिग फैट इंडियन वेडिंग की पृष्ठभूमि में स्थापित इनकी कहानी से जुड़े कई रहस्य और कई झूठ सामने आते है.

प्राइम ओरिजिनल सीरीज 'मेड इन हेवन' 8 मार्च, 2019 को केवल अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

Source : News Nation Bureau

Amazon prime video Farhan Akhtar made in heaven
Advertisment
Advertisment
Advertisment