Hera Pheri 3( Photo Credit : Social Media)
सबकी पसंदीदा और मोस्ट पॉपुलर फिल्म 'हेरा फेरी' (Hera Pheri) के सब दीवाने हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawal) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) स्टारर इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. यही नहीं, काफी समय से फिल्म के अगले पार्ट बनने की खबरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी. साथ ही, अब 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) की शूटिंग शुरु हो चुकी है. जी हां आपने सही सुना, अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी फिर से एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. फिल्म के सेट से स्टार्स की एक तस्वीर वायरल हुई हैं, जिनमें तीनों एक्टर्स को अपने किरदार में देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि, फिल्म से सितारों के पहले लुक ने उनके फैंस को काफी एक्साईटेड कर दिया है. दरअसल, तीनों एक्टर्स फिल्म के अनाउंसमेंट प्रोमो की शूटिंग के लिए एक बार फिर साथ आए और मीडिया वालों ने उन्हें मुंबई में स्पॉट किया. तस्वीर में, अक्षय कुमार को लाल पैंट के साथ एक फ्लोरल सफेद शर्ट पहने हुए देखा जा सकता है, जबकि परेश रावल सफेद कुर्ता और धोती पहने दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तरफ सुनील शेट्टी चप्पल के साथ कैजुअल वियर पहने हुए हैं. इस वायरल फोटो में कई कई फैंस ने कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दिए और अपनी एक्साईटमेंट जाहिर की.
Look who is back! #AkshayKumar, #SunielShetty and #PareshRawal - the original trio - shot a promo for #HeraPheri3 in Mumbai recently#HeraPheripic.twitter.com/x4Unx9w5eZ
— Abhimanyu Mathur (@MadCrazyHatter_) February 22, 2023
यह भी पढ़ें - Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 मिनट में ली 184 सेल्फी
फिल्म 'हेरा फेरी 3' के बारे में बात करें तो, हेरा फेरी 3 में, अक्षय कुमार राजू के रूप में, सुनील शेट्टी श्याम के रूप में और परेश रावल बाबूराव के रूप में दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले, यह भी अफवाह थी कि कार्तिक आर्यन को फिल्म में एक किरदार निभाने के लिए चुना गया है. हालांकि, शहजादा अभिनेता अब फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे.