'मुबारकां' में दिखेगा अर्जुन का डबल धमाका, देखें फिल्म का पहला लुक

अनीस बज्मी की फिल्म 'मुबारकां' की पहली झलक लॉन्च कर दी गई है। जिसमें अर्जुन डबल रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म 'मुबारकां' में वो पहली बार सरदार के किरदार में दिखेंगे।

अनीस बज्मी की फिल्म 'मुबारकां' की पहली झलक लॉन्च कर दी गई है। जिसमें अर्जुन डबल रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म 'मुबारकां' में वो पहली बार सरदार के किरदार में दिखेंगे।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
'मुबारकां' में दिखेगा अर्जुन का डबल धमाका, देखें फिल्म का पहला लुक

Arjun Kapoor in Mubarakan

लंबे समय के बाद एक बार फिर से अर्जुन कपूर अपनी फिल्म से छाने को तैयार हैं। अनीस बज्मी की फिल्म 'मुबारकां' की पहली झलक लॉन्च कर दी गई है। जिसमें अर्जुन डबल रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म 'मुबारकां' में वो पहली बार सरदार के किरदार में दिखेंगे।

Advertisment

फिल्म में अर्जुन करनवीर सिंह और चरनवीर सिंह का किरदार निभाते नजर आयेंगे। बता दें कि अर्जुन इससे पहले 'औरंगजेब' में भी डबल रोल निभा चुके हैं। 28 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अर्जुन के साथ उनके चाचा यानि अनिल कपूर पहली बार साथ दिखेंगे।

Anil Kapoor Mubarkan first look Arjun Kpoor
Advertisment