/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/19/67-Rishi-Kapoor-Amitabh-2.jpg)
26 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
कभी दोस्त की भूमिका में नजर आएं अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर अपनी अगली फिल्म में बाप बेटे का किरदार निभाने वाले है। जानकार थोड़ी सी हैरानी होती है, पर उनके फर्स्टलुक को देखकर आपको प्यार हो जाएगा।
फिल्म एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर अमिताभ और ऋषि कपूर की अगली फिल्म '102 नॉटआउट' में दोनों के फर्स्टलुक की तस्वीर जारी की है। इस तस्वीर में अमिताभ फिल्म में 102 साल होंगे और ऋषि की उम्र 75 साल होगी। तस्वीर में अमिताभ ने लंबी सी सफेद रंग की दाढ़ी बना रखी है, तो ऋषि कपूर गुस्से से भरे नजर आ रहे है।
Amitabh Bachchan and Rishi Kapoor reunite after almost 3 decades for director Umesh Shukla's #102NotOut... Filming commences in Mumbai... pic.twitter.com/hnaTnpZm1f
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 19, 2017
इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान दे रहे हैं। ये फिल्म सौम्या जोशी के गुजराती नाटक पर अधारित है। नाटक का नाम भी 102 नॉटआउट ही है। दोनों पहली बार गुजराती कैरेक्टर प्ले करने वाले हैं।
बता दें कि दोनों 26 साल बाद एक साथ नजर आने वाले है। दोनो आखिरी बार 1991 में फिल्म अजूबा में साथ आए थे। हाल ही में ऋषि कपूर ने ट्वीट कर जानकारी दी थी, दोनों एक साथ काम करते नजर आने वाले हैं।
आईपीएल 10 की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau