/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/21/rakhi-sawant-87.jpg)
मुश्किल में फंसी राखी सावंत( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड में राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने ड्रामे के लिए जानी जाती हैं. वो आए दिन कुछ-न-कुछ ऐसा कर देती हैं. जिसके चलते चर्चा में आ ही जाती हैं. एक्ट्रेस अपनी हरकतों के जरिए लोगों को एंटरटेन करने की कोशिश करती हैं. जिन पर कभी तो उन्हें फैंस की तरफ से ढेर सारी तारीफें मिलती हैं. जबकि कभी उन्हें लोगों की तरफ से खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस बार तो हद ही हो गई. जब एक्ट्रेस के खिलाफ उनकी एक वीडियो के चलते एफआईआर दर्ज (FIR against Rakhi Sawant) हो गई. जी हां, कंट्रोवर्सी क्वीन राखी मुश्किल में पड़ गई हैं. इस पूरे मामले के बारे में आज हम आपको इस वीडियो में बताने वाले हैं.
आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो राखी सावंत ने ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Rakhi Sawant instagram page) से शेयर की है. जिसमें राखी को ब्रालेट और शॉर्ट स्कर्ट में देखा जा सकता है. वहीं, उन्होंने अपने सिर पर ढेर सारे फर लगाए हुए हैं. एक्ट्रेस इन कपड़ों में खुद को आदिवासी बताती दिख रही हैं. जिससे रांची के सरना आदिवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं. हालांकि, अब उस वीडियो को इंस्टाग्राम से हटा लिया गया है. इसी वीडियो के चलते झारखंड की केंद्रीय सरना समिति ने रांची के एससी-एसटी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. उनका कहना है कि राखी सावंत ने ऐसे कपड़े पहनकर खुद को आदिवासी बताते हुए अश्लीलता दिखाने की कोशिश की है. जिसके बाद से ये मामला चर्चा (Rakhi Sawant latest controversy) में आ गया है.
वहीं, एफआईआर से पहले राखी को इस वीडियो के लिए (Rakhi Sawant gets trolled) खूब ट्रोल किया गया. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स कर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. जहां एक यूजर ने लिखा, 'ये कौन सा लुक है राखी दीदी?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'और कुछ नहीं मिला, तो अब ये लुक लेकर आ गई'. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'कुछ तो शर्म करो, किसी की भावनाओं जुड़ी हैं.' इस तरह के कई कमेंट्स लोग उनकी इस वीडियो पर कर रहे हैं.
खैर, बात करें राखी सावंत (Rakhi Sawant upcoming movie) के वर्कफ्रंट की तो वो आने वाले दिनों में फिल्म 'मुंगीलाल रॉक्स' (Mungilal Rocks) में दिखने वाली हैं. इस फिल्म को शशि रंजन (Shashi Ranjan) डायरेक्ट कर रहे हैं. राखी की ये फिल्म इसी साल अक्तूबर के महीने में रिलीज हो सकती है. जिसके लिए उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इसकी एक वजह ये भी है कि एक्ट्रेस काफी समय से किसी फिल्म में नहीं दिखी हैं.