Advertisment

सोशल मीडिया पर उठ रहे हैं सवाल, क्यों हर बार उड़ रहा है हमारे भगवान का मजाक? कंटेंट के नाम पर कुछ भी

लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) पर उनके विवादित 'काली' (Kaali) पोस्टर (Poster) के चलते FIR दर्ज कराई गई है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
leena

Leena Manimekalai( Photo Credit : Social Media)

Advertisment


फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने डॉक्यूमेंटरी फिल्म काली (Kaali) का पोस्टर 2 जुलाई को रिलीज किया था. इस फिल्म में मां काली (Kaali) बनी एक महिला के एक हाथ में त्रिशूल था तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का झंडा था. इसके अलावा उन्हें सिगरेट पीते हुए दिखाया जा रहा था. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट गया और लीणा मणिमेकलई को गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी. लोगों का कहना है कि क्यों हर बार हिंदुओं (Hindu community) के भगवान का ही जाक बनाया जाता है ? फिल्म के कंटेंट और उसे हिट कराने के लिए हर बार हिंदुओं की भावनाएं ही क्यों पैरों तले मसली जाती हैं. सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे कई सारे सवाल गुंज रहे हैं और लीना की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. 

यह भी जानिए - Kaali Poster Controversy : मां काली का अपमान देख किसका खून नहीं खौलेगा, फिल्ममेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज

आपको बता दें कि निर्माता लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) पर उनके विवादित 'काली' (Kaali) के पोस्टर (Poster) चलते अब मामला (FIR) दर्ज हो गया है. फिल्म निर्माता पर पोस्टर के जरिए हिंदू समुदाय (Hindu community) की धार्मिक भावनाओं (Religious sentiments) को आहत करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, 'यूपी पुलिस ने आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने, फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ उनकी फिल्म 'काली' के लिए हिंदू के अपमानजनक चित्रण के लिए शांति भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.'  

 

kali poster kali poste Kaali Poster controversy Entertainment News Viral national Entertainment News in Hindi Entertainment News In Hin documentary film kaali Entertainment News Entertainment News Today kali poster controversy Kaali kali poster controvers
Advertisment
Advertisment
Advertisment