Abdu Rozik के खिलाफ FIR दर्ज, रेस्त्रां में पिस्टल लोड करते आए थे नजर

सबके फेवरेट अब्दू रोजिक मुंबई में एक मुसीबत में फंस गए हैं. दरअसल हाल में उन्होंने मुंबई के अंधेरी में बुर्गिर नाम से अपना  रेस्त्रां लॉन्च किया है.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
Abdu Rozik

अब्दू रोजिक( Photo Credit : सोशल मीडिया)

सबके फेवरेट अब्दू रोजिक मुंबई में एक मुसीबत में फंस गए हैं. दरअसल हाल में उन्होंने मुंबई के अंधेरी में बुर्गिर नाम से अपना  रेस्त्रां लॉन्च किया है. इसकी ओपनिंग में फराह खान, सोनू सूद, अर्चना गौतम और साजिद खान समेत कई स्टार्स मौजूद थे. इस कार्यक्रम के दौरान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अब्दू पिस्टल लोड करते दिख रहे हैं. उनके इस वीडियो पर लोगों ने कई सवाल खड़े किए और इस मामले में मुंबई पुलिस में शिकायत तक दर्ज करवा दी गई है.

Advertisment

क्या था सीन ?

रेस्त्रां के लॉन्च इवेंट में गोल्डन बॉयज सनी नानासाहेब वाघचौरे और सनी गुर्जर  भी पहुंचे थे. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इनके बॉडीगार्ड ने अब्दू के हाथ में बंदूक थमाई थी. बॉडीगार्ड के पास पिस्टल रखने का लाइसेंस था लेकिन अब्दू रोजिक के हाथ में हथियार थमाना सही बात नहीं थी. अगर गलती से पिस्टल चल जाती तो मजाक का कजाक हो सकता था. यही वजह थी कि लोगों ने इसके खिलाफ आपत्ति जताई. ओशीवाड़ा में खुले इस रेस्त्रां में कई सेलेब्स मौजूद थे. एक छोटी सी गलती इन्हें बहुत ज्यादा भारी पड़ सकती थी. 

अब्दू के रेस्त्रां में क्या है खास ?

अब्दू रोजिक के इस रेस्त्रां का नाम बुर्गिर है. जैसा कि इसके नाम से पता चल ही रहा है यहां आपको अलग-अलग तरह और साइज के बुर्गिर खाने को मिलेंगे. अब्दू ने एक इवेंट प्लान किया तो उसमें उनके बिग बॉस के दोस्तों के अलावा तमाम सेलेब पहुंचे. सोनू सूद तो अपनी शूटिंग खत्म कर सेट से सीधे अब्दू के रेस्त्रां पर पहुंच गए थे. उन्हें देखकर अब्दू भी खासे खुश थे. साजिद खान ने भी अब्दू का खूब प्रमोशन किया. उनके साथ कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान भी मौजूद थीं. इस इवेंट को देखकर साफ पता चलता है कि अब्दू की फैन फॉलोइंग केवल आम जनता के बीच ही नहीं बल्कि सेलेब्स के बीच भी है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Abdu Rozik
      
Advertisment