FIR On Rapper: सरकार के खिलाफ बनाया गाना, रैपर के खिलाफ FIR दर्ज

मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर सरकार और प्रशासन के खिलाफ गाना बनाने के आरोप में रैपर उमेश खाडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर सरकार और प्रशासन के खिलाफ गाना बनाने के आरोप में रैपर उमेश खाडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
FIR on Rapper

‘भोंगली के जनता’ पोस्टर( Photo Credit : सोशल मीडिया)

मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर सरकार और प्रशासन के खिलाफ गाना बनाने के आरोप में रैपर उमेश खाडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने 9 मार्च को जानकारी दी. महाराष्ट्र में एक हफ्ते में यह दूसरा मामला है जब किसी रैपर पर इस तरह के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले में मुंबई पुलिस के क्राइम इंटेलिजेंस युनिट के अधिकारी ने शिकायत दी थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने 7 अप्रैल को रैपर उमेश खाडे के खिलाफ शिकायत दर्ज की. उमेश वडाला में रहता है और यह एफआईआर 'भोंगली केली जनता' गाने को लेकर हुई है.

वायरल गाने पर बवाल

Advertisment

पुलिस का कहना है कि उमेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट शंभू पर गाना अपलोड किया था. यह गाना इंटरनेट पर वायरल हो गया. अब उमेश पर आईपीसी की धारा 505(2) (दो वर्गों के बीच दुश्मनी, नफरत बढ़ाने के मकसद से कही गई बात), 504 (शांति भंग करने की कोशिश) और आईटी कानून की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने उमेश को 6 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके बाद छोड़ दिया गया. केस दर्ज करने के बाद रैपर को एक नोटिस भेजा गया है और कहा गया है कि पूछताछ में सहयोग करें. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड उमेश के पक्ष में आए हैं. उनका कहना है कि उमेश ने ऐसा कुछ नहीं कहा जो कि आपत्तिजनक हो. बता दें कि उमेश से पहले 5 अप्रैल को रैपर मुंगसे के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. आरोप था कि रैपर ने शिवसेना-बीजेपी सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. अभी तक मामले में कोई और जानकारी नहीं मिली है. देखना होगा कि आने वाले दिन में यह मामला किस दिशा में बढ़ता है.

FIR rapper
Advertisment