/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/20/ranveersara-21-5-69.jpg)
'केदारनाथ' से दमदार डेब्यू कर चुकीं सारा अली खान जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह भी हैं जो लीड रोल में दिखेंगे. हाल ही करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में गेस्ट बनकर आईं सारा ने बताया था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं. फिलहाल अब सारा की इस दिली ख्वाहिश को रणवीर सिंह ने पूरा कर दिया है. हाल ही में एक इवेंट में रणवीर, सारा और कार्तिक तीनों एक इवेंट में पहुंचे थे. जहां लवगुरु बनकर रणवीर ने सारा की मुलाकात कराई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में रणवीर और कार्तिक गले मिलते दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद रणवीर, सारा के पास जाते हैं और सारा का हाथ पकड़कर कार्तिक के हाथ में दे देते हैं. इसके बाद रणवीर हातों से दिल का साइन बनाते हैं. जिसे देखकर कार्तिक और सारा शरमा जाते हैं.
बता दें कि सारा अली खान की सिंबा दूसरी फिल्म है. 28 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म में रणवीर एक पुलिस वाले की भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं सोनू सूद विलेन की भूमिका दिखेंगे. अजय देवगन कैमियो के रोल में नजर आएंगे.
अगर कार्तिक आर्यन के बारे में बात करें तो वह कृति सैनन के साथ 'लुका छुप्पी' (Luka Chuppi) में नजर आएंगे. फिल्म 1 मार्च, 2019 को रिलीज होगी.इसमें कार्तिक और कृति स्थानीय टीवी संवाददाताओं के रूप में दिखेंगे. 'लुका छुप्पी' में अपराशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और विनय पाठक जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.