Video: सारा अली खान के लिए 'लव गुरु' बने रणवीर सिंह, कराई कार्तिक आर्यन से सेटिंग

सारा अली खान की सिंबा दूसरी फिल्म है. 28 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म में रणवीर एक पुलिस वाले की भूमिका में दिखाई देंगे.

सारा अली खान की सिंबा दूसरी फिल्म है. 28 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म में रणवीर एक पुलिस वाले की भूमिका में दिखाई देंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: सारा अली खान के लिए 'लव गुरु' बने रणवीर सिंह, कराई कार्तिक आर्यन से सेटिंग

'केदारनाथ' से दमदार डेब्यू कर चुकीं सारा अली खान जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह भी हैं जो लीड रोल में दिखेंगे. हाल ही करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में गेस्ट बनकर आईं सारा ने बताया था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं. फिलहाल अब सारा की इस दिली ख्वाहिश को रणवीर सिंह ने पूरा कर दिया है. हाल ही में एक इवेंट में रणवीर, सारा और कार्तिक तीनों एक इवेंट में पहुंचे थे. जहां लवगुरु बनकर रणवीर ने सारा की मुलाकात कराई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisment

वायरल हो रहे इस वीडियो में रणवीर और कार्तिक गले मिलते दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद रणवीर, सारा के पास जाते हैं और सारा का हाथ पकड़कर कार्तिक के हाथ में दे देते हैं. इसके बाद रणवीर हातों से दिल का साइन बनाते हैं. जिसे देखकर कार्तिक और सारा शरमा जाते हैं.

बता दें कि सारा अली खान की सिंबा दूसरी फिल्म है. 28 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म में रणवीर एक पुलिस वाले की भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं सोनू सूद विलेन की भूमिका दिखेंगे. अजय देवगन कैमियो के रोल में नजर आएंगे.

अगर कार्तिक आर्यन के बारे में बात करें तो वह कृति सैनन के साथ 'लुका छुप्पी' (Luka Chuppi) में नजर आएंगे. फिल्म 1 मार्च, 2019 को रिलीज होगी.इसमें कार्तिक और कृति स्थानीय टीवी संवाददाताओं के रूप में दिखेंगे. 'लुका छुप्पी' में अपराशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और विनय पाठक जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

hindi news Sara Ali Khan Bollywood News Kartik Aaryan Ranveer Singh bollywood simmba
Advertisment