/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/08/46-srk_gauri_copy_1531025726_618x347.jpeg)
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ आजकल यूरोप में छुट्टियां बिता रहे है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले शाहरुख और गौरी खान अपने ट्रिप की कई फोटो शेयर करते रहते है। हाल ही में शाहरुख खान ने गौरी के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट की है।
काला चश्मा लगाए शाहरुख ने ब्लैक कलर की ही डैमेज टीशर्ट पहन रखी है, वहीं रेड कलर की लिपस्टिक लगाए सफेद टीशर्ट में गौरी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। फोटो को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'सालों के बाद पत्नी ने मुझे अपने आप खींची हुई तस्वीर पोस्ट करने की अनुमति दी है। गौरी खान का दिल बहुत बड़ा है।'
After years the wife has allowed me to post a pic I have taken...she’s all heart!
A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on Jul 7, 2018 at 12:17pm PDT
इस फोटो को पोस्ट करने के कुछ घंटों के भीतर ही 8 लाख लोग इसे लाइक कर चुके है।
यूरोप में परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे शाहरुख के बच्चों अबराम, सुहाना और आर्यन की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on Jul 3, 2018 at 8:29am PDT
आंनद एल राय की 'जीरो' में शाहरुख खान बौने के किरदार में नजर आने वाले है। फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी नजर आएगी।
इसे भी पढ़ें: मिथुन के बेटे को अग्रिम जमानत, शादी समारोह में पहुंची पुलिस
Source : News Nation Bureau