/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/21/gullyboy-28.jpg)
फिल्मकार जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) जिसका प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और मेलबॉर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड भी जीता था, अब भारत की तरफ से फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) ऑस्कर (Oscar) में भेजी जाएगी. फिल्म में पहली बार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) रैपर का रोल निभाते हुए नजर आए थे.
यह भी पढ़ें- करीना कपूर ने परिवार के साथ मनाया जन्मदिन, Photo और Video हुए वायरल
#GullyBoy has been selected as India’s official entry to the 92nd Oscar Awards. #apnatimeaayega
Thank you to the film federation and congratulations #Zoya@kagtireema@ritesh_sid@RanveerOfficial@aliaa08@SiddhantChturvD@kalkikanmani & cast, crew and hip hop crew. 🕺🏻 pic.twitter.com/Eyg02iETmG— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 21, 2019
बता दें कि 14 फरवरी 2019 को रिलीज हुई गली बॉय में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी हैं जिन्होंने इस फिल्म में रणवीर (Ranveer Singh) की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया है. यह फिल्म मुंबई के धारावी इलाके में रहने वाले भारतीय रैपर के जीवन पर आधारित है. इसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया के अलावा कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) भी हैं.
यह भी पढ़ें- बिपाशा बसु ने बॉलीवुड में पूरे किए 18 साल, शेयर किया ये Emotional Post
यह पहली बार था, जब रणवीर और आलिया सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आए थे. खास बात ये है कि इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने रैप सीखा था और गाने भी गाए थे. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो