/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/02/farah-khan-and-shahrukh-khan-57.jpg)
Farah Khan wishes to Shahrukh Khan on his 57th birthday( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan birthday) का आज जन्मदिन है. ऐसे में इस खास मौके पर उनके चाहनेवाले तरह-तरह से किंग खान को विश कर रहे हैं. इस खास मौके पर फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan wishes Shahrukh on his birthday) ने भी एक्टर को विश किया. लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया. जिसके लिए कमेंट सेक्शन में लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं. साथ ही अन्य तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
फराह ने शाहरुख के इस स्पेशल डे पर अपने इंस्टाग्राम पेज (Farah Khan instagram page) पर एक स्पेशल वीडियो शेयर की है. जिसमें उन दोनों (Farah Shahrukh viral video) की कई तस्वीरें दिखाई पड़ रहीं हैं. जहां कभी वे साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं, तो कभी मस्ती करते. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरा!! ♥️ मेरा शाह, मेरा दोस्त, मेगा स्टार, वह शख्स जिसने मुझे फिल्म निर्माता बनाया, जो किंग है लेकिन काफी विनम्र भी, जो खुद पर सबसे ज्यादा हंसने की हिम्मत रखता है, सिनेमा से भी बड़ा...जन्मदिन मुबारक हो शाहरुख. मुझे तुम्हारी दोस्त होने पर बहुत गर्व है...तुम जो हो, उसके लिए धन्यवाद.' फिल्ममेकर का ये बयान इस समय काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है. जिसको लेकर लोगों का कहना है कि फराह तारीफ के काबिल हैं क्योंकि उन्होंने अपनी सक्सेस का क्रेडिट शाहरुख को दे दिया.
आपको बताते चलें कि फराह और शाहरुख (Farah Khan Shahrukh Khan) ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. जिनमें से कुछ तो आयकॉनिक बन गई हैं. इस लिस्ट (Farah Khan Shahrukh Khan movies) में 'ओम शांति ओम', 'मैं हूं ना', 'दिल तो पागल है', 'कल हो ना हो', 'कभी अलविदा न कहना', 'दिल से', 'कुछ कुछ होता है', 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है.
HIGHLIGHTS
- शाहरुख आज मना रहे हैं अपना 57वां जन्मदिन
- फराह ने किंग खान के लिए किया खास पोस्ट
- फिल्ममेकर बनाने के लिए कहा- शुक्रिया
Source : News Nation Bureau