logo-image

'भूमि' की आलोचना करने वालों पर भड़के अनुभव सिन्हा कहा- फालतू कीड़े-मकोड़ों से फर्क नहीं पड़ता

अनुभव सिन्हा ने अपने फेसबुक पर लिखा, 'अजीब, बेरोजगार और फालतू कीड़े-मकौड़ों से फर्क नहीं पड़ता, जो दूसरों की मेहनत को नीचा दिखाते हैं। अनुभव ने इसके साथ ही गन्दी भाषा का इस्तेमाल करने वाले लोगों को भी वार्निंग दी।'

Updated on: 31 Jul 2017, 06:13 PM

नई दिल्ली:

डायरेक्टर ओमंग कुमार की आगामी फिल्म 'भूमि' में संजय दत्त अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। हाल ही में शेयर किए गए फिल्म के पोस्टर को काफी पसंद किया गया ​है। इस पोस्टर में संजय दत्त खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इन पोस्टर्स की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हो रही है।

खबरों की माने तो सोशल मीडिया पर 'भूमि' के पोस्टर को हॉलीवुड की फिल्म 'ग्रे' की कॉपी बताया जा रहा है। हालांकि इस पर संजय दत्त ने तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा लोगों को करारा जवाब दिया है।

अनुभव सिन्हा ने अपने फेसबुक पर लिखा, 'अजीब, बेरोजगार और फालतू कीड़े-मकौड़ों से फर्क नहीं पड़ता, जो दूसरों की मेहनत को नीचा दिखाते हैं। अनुभव ने इसके साथ ही गन्दी भाषा का इस्तेमाल करने वाले लोगों को भी वार्निंग दी।'

और पढ़ें: आ​मिर खान ने 'सीक्रेट सुपरस्टार' का पहला पोस्टर किया शेयर, दंगर्ल गर्ल जायरा वसीम भी आएंगी नजर

उन्होंने कई फिल्मों के पोस्टर शेयर किये हैं। जिसमें संजय दत्त की फिल्म 'भूमि' के पोस्टर की तरह सिर्फ लोगों का चेहरा दिख रहा है।

बता दें 'भूमि' से संजय दत्त कमबैक कर रहे हैं। इससे पहले वह 'पीके' में नजर आ चुके हैं। 2016 में जेल से छूटने के बाद संजय दत्त ने कई फिल्में साइन की जिसमें से एक 'भूमि' है।

और पढ़ें: ड्रग रैकेट मामला: टॉलीवुड एक्टर तानिश अलादी SIT के सामने हुए पेश