logo-image

फिल्ममेकर अमोल गुप्ते ने बताया आखिर क्यों बनाई 'Saina'

'साइना' का निर्देशन करने वाले फिल्मकार अमोल गुप्ते (Amole Gupte) का कहना है कि फिल्म बनाने के दौरान बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के परिवार को जानने का अनुभव सुखद रहा

Updated on: 23 Mar 2021, 03:37 PM

highlights

  • फिल्म 'साइना' इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं
  • फिल्म  बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल पर आधारित है
  • साइना 26 मार्च को रिलीज हो रही है

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की अपकमिंग फिल्म 'साइना' (Saina) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. 'साइना' का निर्देशन करने वाले फिल्मकार अमोल गुप्ते (Amole Gupte) का कहना है कि फिल्म बनाने के दौरान बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के परिवार को जानने का अनुभव सुखद रहा. हैदराबाद में रहने वाले साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के परिवार के बारे में गुप्ते ने कहा, 'साइना के परिवार और उनके सफर के बारे में जानने के लिए मैं काफी रोमांचित था. दुनिया की नंबर वन बैडमिंटन चैंपियन और उनके परिवार की उदारता अभिभूत कर देने वाला रहा. उनकी ईमानदारी, सादगी, विनम्रता ने मुझे काफी प्रेरित किया.'

यह भी पढ़ें: कंगना की फिल्म 'Thalaivi' का ट्रेलर लॉन्च, फैंस बोले- एक और नेशनल अवॉर्ड पक्का

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra)

अमोल गुप्ते (Amole Gupte) आगे कहते हैं, 'मैं अपने दिल की सुनता हूं. जब मैंने एक युवा लड़की को दुनिया के मंच पर बैडमिंटन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते देखा, भारत के लिए किसी महिला द्वारा इस उपलब्धि को हासिल करते देखा, उस वक्त मैं उनकी कहानी के प्रति काफी आकर्षित हुआ. 'साइना' एक साधारण से मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वालीं एक सिम्पल सी लड़की की कहानी है, जिन्होंने चैंपियन बनने तक के सफर को तय किया है.' फिल्म में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) शीर्षक भूमिका में हैं. इसे 26 मार्च को रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह बनेंगे 'सूर्यपुत्र महावीर कर्ण', जल्द शुरू होगी शूटिंग

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra)

ये भी पढ़ें- सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल के ग्रांड डेब्यू की तैयारी, ये डायरेक्टर करेगा लॉन्च

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) आखिरी बार मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' (The Girl on the Train) में नजर आई थीं. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की यह फिल्म मई 2020 में थियेटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड महामारी के कारण इसकी रिलीज टलती गई. वहीं आने वाले समय में परिणीति, अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' (Sandeep Aur Pinky Faraar) में नजर आएंगी.

(इनपुट- आईएएनएस)