Advertisment

विवादों में घिरी वरुण की 'अक्टूबर', मराठी फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी करने का लगा आरोप

वरुण धवन की अक्टूबर एक तरफ जहां दर्शकों को काफी पसंद आ रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म विवादों में घिरती हुई नज़र आ रही है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
विवादों में घिरी वरुण की 'अक्टूबर', मराठी फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी करने का लगा आरोप

विवादों में घिरी वरुण की 'अक्टूबर (IANS)

Advertisment

वरुण धवन की अक्टूबर एक तरफ जहां दर्शकों को काफी पसंद आ रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म विवादों में घिरती हुई नज़र आ रही है

एक एडिटर और फिल्मकार हेमल त्रिवेदी ने अपने फेसबुक पोस्ट में फिल्म पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगाया है।

फ़िल्मकार ने दावा किया कि निर्देशक शूजित सरकार की 'अक्टूबर' मराठी फिल्‍म 'आरती- द अननॉन लव स्‍टोरी' की कॉपी है। इस मराठी फिल्म का निर्देशन सारिका माने ने किया है।

हेमल ने अपने पोस्ट में कहा कि यह इसकी डायरेक्टर सारिका मेने के भाई की असल जिंदगी पर आधारित है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की कहानी से लेकर वरुण के लुक तक को नकल बताया है।

हेमल ने पोस्ट में लिखा, 'शूजीत सरकर ने सरिका मेने की मराठी फिल्म 'आरती - अज्ञात प्रेम कहानी' की स्टोरी चुराई है। फिल्म 'आरती'  निर्देशक सरिका के अपने भाई सनी की सच्ची कहानी पर आधारित है। 'अक्टूबर' के मेकर्स द्वारा मराठी फिल्म के राइट्स को लेकर कभी कोई संपर्क किए बिना ही फिल्म बना दी। सरिका बेहद डिप्रेस्ड है। पिछले कुछ दिनों से वह भारत में विभिन्न संगठनों के दरवाजे खटका रही हैं - लेकिन किसी ने भी कोई ठोस मदद नहीं की है। उन्होंने न्याय पाने की कोशिश में लगभग 2 लाख खर्च किए हैं। सारिका एक मध्यम वर्ग के परिवार से आती है और उसने अपनी मराठी फिल्म बनाने के लिए अपना पैतृक घर बेच दिया था।'

और पढ़ें: चीन में बजेगा 'बाहुबली 2' का डंका, रिलीज़ डेट हुई आउट

'अक्टूबर' निर्देशक ने दिया जवाब

इन आरोपों को खारिज करते हुए 'अक्टूबर' के निर्देशक शूजित सरकार ने जवाब दिया। शूजित ने बताया कि फिल्म के प्रमुख किरदार डैन की कहानी उनकी जिंदगी पर आधारित है।

उन्होंने कहा, '2004 में मेरी मां साढ़े तीन महीने तक कोमा में रही थीं जिन डॉक्टर्स ने मेरी मां का इलाज किया था, उन्हीं ने मुझे फिल्म के दौरान मदद की मुझे नहीं पता कि मैं डैन की तरह था या नहीं, लेकिन मैं उन्ही सब चीज़ों से गुज़रा जिससे एक मरीज़ का परिवार गुजरता है।'

शूजित की मां दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थी और कई महीनों से वेंटीलेटर पर थीं

शूजित ने बताया कि अक्टूबर की कहानी फिल्म की लेखिका जूही चतुर्वेदी ने डेवलप की। उन्होंने कहा 'जूही की मां भी लंबे समय तक वेंटिलेटर पर थी। 'पिकू' के दौरान, हमने इस पर काम करना शुरू कर दिया।'

रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार द्वारा सह-निर्मित 'अक्टूबर' का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है। इसमें बनिता संधू भी प्रमुख भूमिका में हैं। 'अक्टूबर' शूली नाम की एक लड़की की कहानी है जो छत से गिरने के बाद कोमा में चली जाती है वरुण धवन शूली के इलाज के दौरान उनकी मदद करते है

और पढ़ें: स्वीडन के मशहूर DJ अवीची का 28 साल की उम्र में निधन, ओमान में पाए गए मृत

Source : News Nation Bureau

Shoojit Sircar october plagiarized
Advertisment
Advertisment
Advertisment