Advertisment

Yasin Malik पर आया विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन, बोले- 'ग्रेट जजमेंट'

यासीन मलिक (Yasin Malik) की सजा का ऐलान होते ही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के मेकर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का रिएक्शन आया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
vivek agnihotri1

Yasin Malik पर आया विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन( Photo Credit : फोटो- @vivekagnihotri twitter)

Advertisment

जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक (Yasin Malik) को टेरर फंडिंग के दो मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, इसके साथ ही यासीन पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. यासीन मलिक की सजा का ऐलान होते ही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के मेकर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का रिएक्शन आया है. विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने यासीन मलिक की सजा को 'ग्रेट जजमेंट' कहा है.

यह भी पढ़ें: Varun Dhawan और कियारा आडवाणी ने भरी महफिल छुए करण जौहर के पैर

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ट्वीट में लिखा, 'महान निर्णय.. यह सभी कश्मीरी हिंदुओं के लिए हीलिंग का क्षण है. #RightOfJustice के लिए हमारे अभियान में एक प्रमुख मील का पत्थर. जिस दिन का वादा था वो आज आ ही गया… हम देखेंगे.'

बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीर में हुए पंडितों के नरसंहार और उनके पलायन के दर्द को बयां किया गया था. इस फिल्म में यासीन मलिक का किरदार भी दिखाया गया था जिसके बाद से एक बार फिर इस मुद्दे पर बात छिड़ी. फिल्म में अनुपम खेर के अलावा, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर और प्रकाश बेलावाड़ी ने अहम किरदार निभाया था. 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 252 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था.

separatist leader yasin malik Vivek Ranjan Agnihotri yasin malik case Yasin Malik vivek ranjan agnihotri tweet
Advertisment
Advertisment
Advertisment