/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/14/76-titu.jpg)
फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' (फाइल फोटो)
फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई लगातार जारी है। 'प्यार का पंचनामा' की सीरीज कही जाने वाली इस फिल्म को लेकर युवा वर्ग में खासा दिलचस्पी और क्रेज देखा जा रहा है। फिल्म ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने तीसरे हफ्ते के सोमवार को 1.82 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़ों को जारी किया है। 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने अभी तक कुल 88.58 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
तीसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को 2.27 करोड़, शनिवार को 4.12 करोड़, रविवार को 4.66 करोड़ और सोमवार को 1.82 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया जा चुका है।
At the well-deserved success bash of #SonuKeTituKiSweety... Congrats to the #SKTKS team for the humongous success! pic.twitter.com/jYpXRzOArm
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 12, 2018
बता दे कि कमाई के मामले में फिल्म ने अक्षय कुमार स्टारर 'पैडमैन' को भी पीछे छोड़ दिया है। 'पद्मावत' के बाद 'सोनू के टीटू की स्वीटी' साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनकर सामने आई है।
इस फिल्म में नुसरत भरूचा, कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, आलोक नाथ और वीरेंद्र सक्सेना लीड रोल में हैं। कहानी कॉमेडी के तड़के के साथ ब्रोमांस और रोमांस के बीच झूलती है। यह फिल्म 22 फरवरी को रिलीज हुई थी।
और पढ़ें: सिंगर पापोन किस मामले के बाद NCPCR ने TV शो में भाग लेने वाले बच्चों के लिए उठाया ये कदम
Source : News Nation Bureau