अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माए गए आइकॉनिक सॉन्ग 'रंग बरसे' से जुड़ा है ये विवाद, क्या आप जानते हैं?

ऐसा भी कहा जाता है कि फिल्म 'सिलसिला' रेखा, अमिताभ और जया भादुरी के जीवन पर बनाई गई थी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माए गए आइकॉनिक सॉन्ग 'रंग बरसे' से जुड़ा है ये विवाद, क्या आप जानते हैं?

फिल्म-सिलसिला

होली का त्योहार हो और बॉलीवुड फिल्म 'सिलसिला' का सॉन्ग 'रंग बरसे' का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता है. फिल्म 'सिलसिला' का ये गाना सबसे फेमस होली सॉन्ग में से एक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माए गए इस सॉन्ग से जुड़ा एक विवाद भी है, जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे. ऐसा विवाद, जिसपर अमिताभ बच्चन ने हमेशा चुप्पी साधी...

Advertisment

गाने पर विवाद इसके राइटर को लेकर है. हमेशा से रिपोर्ट्स में यह देखने को मिलता है कि अमिताभ बच्चन की आवाज में गाए गए 'रंग बरसे' गाने को उनके बाबूजी हरिवंश राय बच्चन ने लिखा है. वहीं कईयों का मानना है कि वे इस गाने के राइटर नहीं है. हालांकि, खुद अमिताभ ने कभी रिपोर्ट्स में आ रहे झूठ के खिलाफ कुछ नहीं कहा. वे हमेशा इस मामले में चुप रहे.

रिपोर्टस की मानें तो 'रंग बरसे' का इतिहास फिल्म 'सिलसिला' से भी कई साल पहले का है. दरअसल, यह एक उत्तर प्रदेश का लोकगीत है, जिसे अमिताभ बच्चन अपने स्ट्रगल के दौर में आरके स्टूडियो की होली पार्टी में गाया करते थे. बाद में जब यश चोपड़ा ने 1981 में 'सिलसिला' बनाई तो तब म्यूजिक डायरेक्टर शिव हरी की सलाह के बाद  अमिताभ की आवाज में ही यह सॉन्ग फिल्म में डाल दिया.

ऐसा भी कहा जाता है कि फिल्म 'सिलसिला' रेखा, अमिताभ और जया भादुरी के जीवन पर बनाई गई थी. अपने एक इंटरव्यू में यश चोपड़ा ने इस बात को कबूल किया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वो काफी ज्यादा डरे हुए थे क्योंकि अमिताभ, जया और रेखा के बीच बेहद तनाव था.

Source : News Nation Bureau

Rekha Amitabh Bachchan holi song Rang Barse controversy Silsila Holi 2019 Jaya bhaduri
      
Advertisment